Monday, October 20, 2025
HomeTop Newsकांग्रेस की वजह से प्रदेश और देश में भाजपा की सरकारें: मायावती

कांग्रेस की वजह से प्रदेश और देश में भाजपा की सरकारें: मायावती

भोपाल। मध्य प्रदेश में अपनी पार्टी के प्रत्याशियों के चुनाव प्रचार के लिए बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने बालाघाट में कहा कि कांग्रेस बसपा को खत्म करना चाहती है. प्रदेश में कांग्रेस की स्थिति कमजोर है इसलिए उसने गठबंधन का प्रस्ताव रखा था. लेकिन कांग्रेस सोची समझी रणनीति व षडयंत्र के तहत गठबंधन में कम सीटे देकर बसपा को कमजोर व खत्म करना चाहती थी. तब पार्टी ने अकेले चुनाव लड़ने का फैसला लिया है. मायावती ने कहा कि अगर कांग्रेस पार्टी अब तक के शासन काल में पचास फीसदी वायदे भी पूरी करती तो भाजपा आज इतनी आगे नहीं बढ़ती और न ही उसकी कई प्रदेशों सहित केंद्र में उसकी कहीं सरकार होती.

मायावती ने कहा कि कांग्रेस बसपा के सर्वोच्च नेतृत्व पर अनर्गल आरोप लगा रही हैं. हमने टिकट बंटवारे में भी सर्व समाज के लोगो को टिकिट दिया है. देश को आज हुए भारतीय संविधान को लागू हुए बरसो बीत चुका हैं. कांग्रेस और बीजेपी की सरकार रही तब भी सर्व समाज मे से दलीतो आदिवासियो पिछड़े वर्गों मुस्लिमो व अन्य धर्मिक साथ साथ साथ गरीबो मजदूरों किसानों व्यापारियों का कोई खास विकास नही हो सका हैं.

मायावती ने कहा कि भीमराव के प्रयासों में जो आरक्षण की सुविधा मिली हैं उसे सभी विरोधी पार्टियां धीरे-धीरे खत्म करने में लगी हैं. आरक्षण का कोटा अब तक पूरा नही किया है. कांग्रेस व भाजपा की मिलीभगत से आदिवासी और दलित नौकरी में पदोन्नति में आरक्षण को प्रभावहीन बना दिया है जिसके लिए हमे कड़ा संघर्ष करना पड़ रहा हैं.

Read it also-औरंगज़ेब के विरुद्ध हिन्दू विरोधी होने के झूठे आरोप को झुठलाते ऐतहासिक तथ्य

लोकप्रिय

अन्य खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Skip to content