नई दिल्ली। नाराज सहयोगी दलों के दिलों को जोड़ने के लिए भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने संपर्क अभियान शुरू किया है. इस संबंध में अमित शाह बुधवार की शाम शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे से मुलाकात करेंगे लेकिन इससे पहले ही शिवसेना ने साफ तौर कह दिया है कि वह 2019 में अकेले चुनाव लड़ेगी. हालांकि अभी तक शिवसेना के उध्दव ठाकरे की प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई है.
शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत ने कहा कि मातोश्री में सभी का स्वागत है लेकिन शिवसेना ने अब ‘एकला चलो रे’ की नीति अपना ली है. हमने पालघर के चुनाव में इसको साबित कर के दिखा दिया है. अब शिवसेना अकेले दम पर चुनाव लड़ेगी.
इसके अलावा शिवसेना ने अपने मुखपत्र ‘सामना’ के जरिये भाजपा को कड़वाहट भरा जवाब दिया है. ‘सामना’ के अनुसार अमित शाह इन चुनावों में किसी भी तरह 350 सीटें जीतना चाहते हैं. पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़े हैं, किसान सड़क पर हैं, कोई भी खुश नहीं है लेकिन बीजेपी चुनाव जीतना चाहती है. शिवसेना का इशारा है कि बीजेपी पहले आम जनता का दिल जीते और इनसे संपर्क करने की कोशिश करे.
Read Also-2019 में बीजेपी को हराने अयोध्या महंत का फरमान