अहमदाबाद. भारतीय जनता पार्टी के किले में इस बार बड़ी सेंध लगी है. भाजपा को अपने ही घर में ही करारी हार का सामना पड़ा है. कुल 13 सीटों में 10 सीटों पर भाजपा को करारी हार मिली है.कल 3 जुलाई को गुजरात के दीव नगर पालिका परिषद चुनाव के परिणाम आए हैं. यहां कांग्रेस ने बड़ी जीत दर्ज करते हुए 13 में से 10 सीटें प्राप्त की हैं. इस चुनाव में भाजपा कीरट वाजा के नेतृत्व में चुनाव लड़ रही थी, लेकिन वो अपनी ही सीट खुद नहीं बचा पाये.
चुनाव परिणाम आने के कुछ देर बाद ही कीरट ने अपने पार्टी में अपने पद से इस्तीफा दे दिया. कीरट को कांग्रेस उम्मीदवार ने 17 मतों से हराया. कीरट के नेतृत्व में भाजपा ने बडी जीत की कामना की थी और फिर से 14 साल बाद इस नगर पालिका परिषद पर अपना कब्जा जमाना चाहती थी.
इस चुनाव में फिलहाल के नगरनिगम के अध्यक्ष और कांग्रेस नेता हितेश सोलंकी ने भी जीत दर्ज की है. उन्होंने भाजपा के जीतेंद्र भारया को 598 मतों से हराया. दीव नगर निगम पर बीते दस सालों से कांग्रेस का राज है. बीते शनिवार इस चुनाव का प्रतिशत 72.70 रहा था. इस चुनाव से जाहिर है की बीजेपी का किला दरकना शुरू हो रहा है, जिसका असर अक्टूबर- नवम्बर में होने जा रहे उत्तर प्रदेश के नगर निकाय चुनाव में दिख सकता है.

दलित दस्तक (Dalit Dastak) साल 2012 से लगातार दलित-आदिवासी (Marginalized) समाज की आवाज उठा रहा है। मासिक पत्रिका के तौर पर शुरू हुआ दलित दस्तक आज वेबसाइट, यू-ट्यूब और प्रकाशन संस्थान (दास पब्लिकेशन) के तौर पर काम कर रहा है। इसके संपादक अशोक कुमार (अशोक दास) 2006 से पत्रकारिता में हैं और तमाम मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। Bahujanbooks.com नाम से हमारी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलो करिए। हम तक खबर पहुंचाने के लिए हमें dalitdastak@gmail.com पर ई-मेल करें या 9013942612 पर व्हाट्सएप करें।