पाला बदल भाजपा में शामिल हुए कांग्रेस के दस पार्षदों ने छोड़ा साथ
गुजरात: गुजरात में मेहसाणा नगरपालिका सीट पर हार ने सत्तारूढ़ भाजपा का धमंड चूर-चूर कर दिया है. पिछले साल भाजपा, कांग्रेस के दस पार्षदों को पर्टी में शामिल कर मेहसाणा नगरपालिका पर कब्जा जमाने में सफल रही थी. इसके बाद भाजपा ने कांग्रेस के रायबेन पटेल को अध्यक्ष भी बनाया था लेकिन अब पश्चिम बंगाल और मेहसाणा में हुई बीजेपी की किरकिरी के बाद इन पार्षदों ने भी पार्टी का दामन छोड़ दिया है.
इससे पहले पश्चिम बंगाल के नोआपाड़ा उपचुनाव में जीत हासिल करने के लिए भाजपा ने तृणमूल कांग्रेस की पूर्व विधायक मंजू बसु के सामने अपना उम्मीदवार बनने का प्रस्ताव रखा था. लेकिन उन्होने यह कहते हुए प्रस्ताव ठुकरा दिया कि वह अभी भी ममता बनर्जी की सिपाही हैं. हलांकि इस पर भाजपा का कहना है कि मंजू ने खुद सदस्यता के लिए पार्टी के टॉल फ्री नंबर पर मिस कॉल दिया था. बरहाल मंजू बसु ने निजी फैसला बताते हुए भाजपा का प्रस्ताव ठुकरा दिया.
मेहसाणा में मिली इस हार से भाजपा को करारा झटका लगा है क्योकि मेहसाणा नगरपालिका का गुजरात की राजनीति में खासा महत्व है. इसे भाजपा विधायक और राज्य के उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल का गड़ माना जाता है. इस हार के बाद भाजपा में शामिल हुए कांग्रेस के दस पार्षद तो वापस कांग्रेस में चले गए हैं लेकिन मामला टालने के लिए गुजरात के उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल ने कहा है कि कांग्रेस के पार्षद भाजपा में कभी शामिल ही नहीं हुए थे.
पीयूष शर्मा

दलित दस्तक (Dalit Dastak) साल 2012 से लगातार दलित-आदिवासी (Marginalized) समाज की आवाज उठा रहा है। मासिक पत्रिका के तौर पर शुरू हुआ दलित दस्तक आज वेबसाइट, यू-ट्यूब और प्रकाशन संस्थान (दास पब्लिकेशन) के तौर पर काम कर रहा है। इसके संपादक अशोक कुमार (अशोक दास) 2006 से पत्रकारिता में हैं और तमाम मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। Bahujanbooks.com नाम से हमारी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलो करिए। हम तक खबर पहुंचाने के लिए हमें dalitdastak@gmail.com पर ई-मेल करें या 9013942612 पर व्हाट्सएप करें।