पटना। राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को फिर करारा झटका लगा है. लालू प्रसाद यादव एक बाद एक मुश्किल में फंसते जा रहे हैं. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई ने लालू परिवार को बड़ा झटका दिया है. ईडी ने दानापुर में बन रहे निर्माणाधीन मॉल को सील कर दिया है. इससे लालू के परिवार को करोड़ों का नुकासन हुआ है.
जान लें कि इससे पहले भारत सरकार के पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने पटना के बेली रोड पर सगुना मोड़ के पास लालू यादव परिवार के बन रहे चर्चित मॉल के निर्माण पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी थी. 750 करोड़ की लागत से बन रहा बिहार का यह सबसे बड़ा मॉल है.
यह जमीन पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, उनके बड़े बेटे तेज प्रताप यादव और छोटे बेटे तेजस्वी यादव के नाम पर है. इस जमीन का सर्किल रेट 44.7 करोड़ रुपये है, लेकिन इसे लालू यादव की कंपनी लारा प्रोजेक्ट ने वर्ष 2005-06 में महज 65 लाख रुपये में खरीदा था.
इसे भी पढ़ें-लालू यादव ने ऐसे मैनेज किया बेटों का झगड़ा
