कोलकाता। पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच जारी टकराव से राज्य में तनाव का माहौल है. आज गवर्नर केशरीनाथ त्रिपाठी दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात करेंगे. समझा जा रहा है कि वह सूबे में हिंसा पर पीएम को रिपोर्ट सौपेंगे. हालांकि, खुद राज्यपाल ने इन खबरों का खंडन करते हुए कहा है कि वह पीएम से मुलाकात कर उन्हें चुनाव में जीत की बधाई देंगे. राज्य में टीएमसी-बीजेपी की टक्कर के हिंसक रूप से लेने से राज्य में चिंताजनक स्थिति पैदा हो गई है. इस पर गंभीरता दिखाते हुए गृह मंत्रालय ने रविवार को राज्य सरकार को अडवाइजरी जारी करते हुए कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जरूर कदम उठाने को कहा है. वहीं राज्य ने इस पर जवाब देते हुए कहा है कि हिंसा के मामलों में उचित और त्वरित कार्रवाई की जा रही है. साथ ही, बीजेपी ने आज बशीरहाट में 12 घंटे का बंद और पूरे बंगाल में काला दिवस मनाने का ऐलान किया है.
गौरतलब है कि शनिवार को 24 परगना जिले के भंगीपारा में हुई झड़प में 4 लोगों की मौत हो गई थी. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इस बारे में अडवाइजरी जारी कर कहा है, ‘पिछले कुछ हफ्तों से जारी हिंसा राज्य में कानून व्यवस्था लागू करने और लोगों के बीच विश्वास जगाने में व्यवस्था की असफलता को दर्शाता है.’ राज्य से कानून व्यवस्था बनाए रखने और शांति स्थापित करने के लिए कहा गया है. साथ ही अपनी ड्यूटी सही से न करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए भी कहा गया है.
राज्य का दावा, कानून व्यवस्था लागू करने में असफल नहीं
दूसरी तरफ पश्चिम बंगाल के चीफ सेक्रटरी ने भी गृह मंत्रालय को खत लिखकर जानकारी दी है कि राज्य में स्थिति नियंत्रण में है. साथ ही यह भी कहा है कि किसी भी तरह से यह समझा नहीं जाना चाहिए कि राज्य की कानून व्यवस्था लागू करने वाली मशीनरी ऐसा करने और लोगों में विश्वास जगाने में असफल रही है. उन्होंने कहा है, ‘राज्य में चुनावों के बाद कुछ घटनाओं को असामाजिक तत्वों ने अंजाम दिया है लेकिन कानून लागू करने वाली अथॉरिटीज ने इन मामलों में बिना किसी देरी के उचित और कड़ी कार्रवाई की है.
बीजेपी मनाएगी ‘काला दिवस’
गौरतलब है कि उत्तर 24 परगना में शनिवार को हुई झड़प में मारे गए बीजेपी कार्यकर्ताओं के अंतिम संस्कार को लेकर राज्य की पुलिस और बीजेपी नेताओं के बीच रविवार को टकराव हो गया. बशीरहाट में रविवार को अंतिम दर्शन के लिए पार्टी कार्यालय ले जाए जा रहे शवों को पुलिस ने रोक लिया. इस बीच पुलिस पर मनमानी करने का आरोप लगाकर बीजेपी ने सोमवार को बशीरहाट में 12 घंटे का बंद और पूरे बंगाल में ‘काला दिवस’ मनाने का ऐलान किया.
बीजेपी-टीएमसी के बीच जारी हिंसक टकराव
बता दें कि लोकसभा चुनावों के दौरान, खासकर नतीजे आने के बाद राज्य में टीएमसी और बीजेपी के कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक झड़पें जारी हैं. चुनाव में बीजेपी ने राज्य की 42 संसदीय सीटों में से 18 अपने नाम कर राज्य में पहली बार बड़ी जीत दर्ज की थी. उसके बाद से ही हिंसा का दौर चल रहा है. पश्चिम बंगाल में 2021 में विधानसभा चुनाव होने हैं.
Read it also-गठबंधन एक प्रयोग था, भले सफल न रहा हो लेकिन कमियां पता चल गईं: अखिलेश यादव

दलित दस्तक (Dalit Dastak) साल 2012 से लगातार दलित-आदिवासी (Marginalized) समाज की आवाज उठा रहा है। मासिक पत्रिका के तौर पर शुरू हुआ दलित दस्तक आज वेबसाइट, यू-ट्यूब और प्रकाशन संस्थान (दास पब्लिकेशन) के तौर पर काम कर रहा है। इसके संपादक अशोक कुमार (अशोक दास) 2006 से पत्रकारिता में हैं और तमाम मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। Bahujanbooks.com नाम से हमारी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलो करिए। हम तक खबर पहुंचाने के लिए हमें dalitdastak@gmail.com पर ई-मेल करें या 9013942612 पर व्हाट्सएप करें।