लखनऊ। बीजेपी विधायकों की बेतुकी बयानबाजी रूकने का नाम नहीं ले रही है. अभी यूपी के कौशांबी जिले से भाजपा विधायक संजय गुप्ता का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. ऑडियो में भाजपा विधायक ने कहा कि 90 फीसदी मुसलमान बिजली चोर हैं, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की जरूरत है. इस ऑडियो के वायरल होने के बाद बीजेपी विधायक की किरकिरी हो गई है.
बीजेपी विधायक संजय गुप्ता के क्षेत्र में विद्युत विभाग पिछले कई दिनों से छापेमारी की कार्रवाई कर रहा है और बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करा रहा है. इस मामले की शिकायत जब कुछ लोगों ने बीजेपी विधायक से की. उन्होंने इस कार्रवाई को रोकने और एफआईआर वापस लेने के लिए बिजली विभाग की जेई से बात की. सूत्रों के मुताबिक विधायक संजय गुप्ता जेई से बात करते हुए एक दम भड़क गए. विधायक ने कहा है कि अगर अफसरों ने हिन्दुओं के खिलाफ हो रही कार्रवाई को बीच में रोककर सभी मामले वापस नहीं लिए तो वह न सिर्फ अफसरों का जीना मुहाल कर देंगे.
Read Also-बीजेपी विधायक ने मुसलमानों को बताया बिजली चोर
