हर कोई माइक्रोसॉफ्ट, फेसुबक, ऐप्पल जैसी कंपनियों में काम करना चाहता है. इन कंपनियों में काम करने के इच्छुक युवाओं के लिए अच्छी खबर है, क्योंकि ऐप्पल भारत में भी लोगों का चयन करने जा रहा है. इस क्रम में ऐप्पल इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी हैदराबाद में कैंपस प्लेसमेंट के लिए जरिए उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा.
ऐप्पल के साथ आईआईआईटी हैदराबाद में माइक्रोसॉफ्ट, गूगल, फिलिप्स भी आ रही है. कॉलेज के प्लेसमेंट हैड का कहना है कि ऐप्पल ने इस साल कैंपस प्लेसमेंट करने का फैसला किया है. हालांकि कंपनी ग्रेजुएट उम्मीदवारों को अपने टेलेंट का प्रदर्शन करने का मौका देगी. रिपोर्ट्स के अनुसार 350 बीटेक, बीई आदि के विद्यार्थी इस प्लेसमेंट में हिस्सा लेंगे.
वहीं आगे के प्लेसमेंट की प्रक्रिया अगले महीने से शुरू की जाएगी. बता दें कि ऐप्पल डिग्री पर ज्यादा ध्यान नहीं देता है, जबकि टेलेंट को देखता है और उनके टास्क के प्रदर्शन को लेकर उम्मीदवारों का चयन किया जाता है. चयनित होने पर उम्मीदवारों को लाखों रुपये सैलरी भी दी जाएगी.

दलित दस्तक (Dalit Dastak) एक मासिक पत्रिका, YouTube चैनल, वेबसाइट, न्यूज ऐप और प्रकाशन संस्थान (Das Publication) है। दलित दस्तक साल 2012 से लगातार संचार के तमाम माध्यमों के जरिए हाशिये पर खड़े लोगों की आवाज उठा रहा है। इसके संपादक और प्रकाशक अशोक दास (Editor & Publisher Ashok Das) हैं, जो अमरीका के हार्वर्ड युनिवर्सिटी में वक्ता के तौर पर शामिल हो चुके हैं। दलित दस्तक पत्रिका इस लिंक से सब्सक्राइब कर सकते हैं। Bahujanbooks.com नाम की इस संस्था की अपनी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुकिंग कर घर मंगवाया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को ट्विटर पर फॉलो करिए फेसबुक पेज को लाइक करिए। आपके पास भी समाज की कोई खबर है तो हमें ईमेल (dalitdastak@gmail.com) करिए।
