भोपाल। मध्य प्रदेश में मंदसौर गोलीकांड की बरसी पर राहुल गांधी मंदसौर में हैं. इस दौरान राहुल गांधी किसानों के बीच एक रैली को संबोधित करने के साथ ही किसानों के हित की बात कही. इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस हमेशा किसानों के बारे में सोचती व करती है. जबकि भाजपा किसानों के लिए जानलेवा साबित होती है. मंदौसर में आयोजित कांग्रेस ने इस रैली को किसान समृद्धि संकल्प रैली का नाम दिया है. बता दें कि मंदसौर में आज ही के दिन एक साल पहले किसानों पर पुलिस ने गोलीबारी की थी, जिसमें 6 किसानों की मौत हो गई थी.
किसानों के लिए फायदा बताते हुए राहुल गांधी ने कहा कि, हमारी सरकार बनी तो हम किसानों का कर्ज माफ कर देंगे. हम अपने मन की बात नहीं बताना चाहते हैं, बल्कि हम आपके मन की बात और आपका दर्द सुनना चाहते हैं. राहुल ने पुरानी बात याद दिलाते हुए कहा कि कर्नाटक में सिद्धारमैया की सरकार ने मुझसे कहा कि हम दस दिन के अंदर किसानों का कर्जा माफ करने जा रहे हैं. किसान का कर्जा माफ करने का हमारा रिकॉर्ड है. इसके अलावा हम किसानों के लिए फूड प्रोसेसिंग फैक्ट्री बनाएंगे, उसमें यहां के किसानों के बेटे को रोजगार देंगे. इस दौरान किसानों को कांग्रेस की ओर से सौगात दी गई.
Read Also-किसानों ने शव आसन कर जताया केंद्र सरकार का विरोध
