अलीगढ़। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के कार्यक्रम का ‘विरोध’ कर रहे छात्रों पर पुलिस ने सख़्ती दिखाई है. बुधवार को यूनिवर्सिटी के 65वें दीक्षांत समारोह में कुछ छात्रों द्वारा राष्ट्रपति कोविंद का विरोध करने की आशंका को देखते हुए एएमयू के छह स्टूडेंट्स को नोटिस दे दिया गया.
पुलिस की रिपोर्ट पर अलीगढ़ के एक कोर्ट ने छात्रों से ये भरोसा देने को कहा था कि वे राष्ट्रपति के कार्यक्रम में बाधा नहीं पहुंचाएंगे. अपर नगर मजिस्ट्रेट (द्वितीय), अलीगढ़ की कोर्ट ने यूनिवर्सिटी के छह छात्रों को अदालत में हाजिर होकर पांच लाख रुपये की रकम की दो ज़मानतें और इसी रकम का हाजिरी मुचलका उत्तर प्रदेश सरकार के पक्ष में भरने के लिए कहा. पांच मार्च की तारीख से जारी किए गए कोर्ट के हुक्मनामे के मुताबिक़ इन छात्रों को इस ज़मानत से एक साल के लिए शांति बनाए रखने की गारंटी ली जाएगी.
अलीगढ़ प्रशासन ने जिन छात्रों को नोटिस जारी किया है, उनके नाम हैं, मोहम्मद जुनैद अहमद, मोहम्मद नदीम अंसारी, अदनान आमिर, जयेद शेरवानी, राव फराज वारिस और इमरान ख़ान. इस कार्रवाई पर छात्रों का कहना है कि जब उन्होंने कोई क्राइम नहीं किया है, तो हमें नोटिस कैसे भेजा जा सकता है. एक छात्र इमरान ख़ान का कहना था कि, “हमारा विरोध राष्ट्रपति से नहीं है बल्कि हम राष्ट्रपति के साथ आ रहे संघ की विचारधारा वाले लोगों के यूनिवर्सिटी में दाखिल होने से विरोध कर रहे थे.” उन्होंने कहा, “हम अपने वकील के जरिए इस नोटिस का जवाब देंगे.

दलित दस्तक (Dalit Dastak) एक मासिक पत्रिका, YouTube चैनल, वेबसाइट, न्यूज ऐप और प्रकाशन संस्थान (Das Publication) है। दलित दस्तक साल 2012 से लगातार संचार के तमाम माध्यमों के जरिए हाशिये पर खड़े लोगों की आवाज उठा रहा है। इसके संपादक और प्रकाशक अशोक दास (Editor & Publisher Ashok Das) हैं, जो अमरीका के हार्वर्ड युनिवर्सिटी में वक्ता के तौर पर शामिल हो चुके हैं। दलित दस्तक पत्रिका इस लिंक से सब्सक्राइब कर सकते हैं। Bahujanbooks.com नाम की इस संस्था की अपनी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुकिंग कर घर मंगवाया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को ट्विटर पर फॉलो करिए फेसबुक पेज को लाइक करिए। आपके पास भी समाज की कोई खबर है तो हमें ईमेल (dalitdastak@gmail.com) करिए।
