उत्तर प्रदेश। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कैराना व नूरपुर सीट गंवा दिया है. यूपी में एकजुट विपक्ष ने साफ कर दिया है कि भाजपा चाहे जितना जोड़ लगा ले 2019 में उसका सत्ता में आना मुश्किल है. कैराना में भाजपा को हराने वाली आरएलडी प्रत्याशी की जीत पर बीजेपी प्रवक्ता ने उधार की सिंदूर कह कर मजाक उड़ाया तो वहीं कैराना में जीत दर्ज करने के बाद तबस्सुम बेगम बोलीं- 2019 में साथ मिलकर बीजेपी को धूल चटाएंगे.
तब्बसुम ने बीजेपी की मृगांका सिंह को हरा दिया है. जीत से कुछ समय पहले एनडीटीवी के इंटरव्यू में आरएलडी की तबस्सुम बेगम ने कहा कि अहंकारी लोगों हमलोग साथ मिलकर 2019 में धूल चटाएंगे. साथ ही यह भी कहा कि हम लोग साथ मिलकर भाजपा को हराएंगे. जीत के बाद तबस्सुम ने कहा, ‘यह सच की जीत है.
इसके अलावा 31 मई को महागठबंधन की ओर से सबसे पहली जीत समाजवादी सपा प्रत्याशी नईमुल हसन ने हासिल की. नूरपुर की सीट पर सपा ने 6 हजार वोटों से जीत ली. नूरपुर की सीट पर इससे पहले बीजेपी का कब्जा था जिसको भाजपा ने गंवा दिया.
इसे भी पढ़ें-शिवसेना प्रमुख ने कहा- भोगी आदित्यनाथ योगी को चप्पल से पिटना चाहिए

दलित दस्तक (Dalit Dastak) साल 2012 से लगातार दलित-आदिवासी (Marginalized) समाज की आवाज उठा रहा है। मासिक पत्रिका के तौर पर शुरू हुआ दलित दस्तक आज वेबसाइट, यू-ट्यूब और प्रकाशन संस्थान (दास पब्लिकेशन) के तौर पर काम कर रहा है। इसके संपादक अशोक कुमार (अशोक दास) 2006 से पत्रकारिता में हैं और तमाम मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। Bahujanbooks.com नाम से हमारी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलो करिए। हम तक खबर पहुंचाने के लिए हमें dalitdastak@gmail.com पर ई-मेल करें या 9013942612 पर व्हाट्सएप करें।