ऩई दिल्ली। कावड़ यात्रा के कारण इस महीने में दिल्ली औऱ आस पास के क्षेत्रों में भीषण जाम का सामना करना पड़ रहा है. जगह जगह रूट डायवर्ट किया गया है तो कुछ रास्ते को बिल्कुल बंद कर दिया गया जिसके कारण यात्रियों को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. गौरतलब है की सावन का महीना होने की वजह से इस वजह बड़ी संख्या में कांवड़िये दिल्ली से होकर गुजर रहे हैं. इस वजह से कई जगहों पर ट्रैफिक जाम की भी स्थिति पैदा हो जाती है.
ऐसे ही एक ट्रैफिक जाम में पत्रकार राणा अय्यूब फंस गई तो उन्होंने कांवड़ियों पर अपनी अपनी भड़ास निकाली. राणा अय्यूब ने ट्वीट कर कहा, ‘ निजामुद्दीन से डोमेस्टिक हवाई अड्डा पहुंचने में दो घंटे लग गये, अपना फ्लाइट लगभग मिस ही कर चुकी थी, क्या कोई इन कांवरियों पर लगाम नहीं सकता जिन्होंने पूरा ट्रैफिक बिगाड़ रखा है.’
बता दें कि निजामुद्दीन से डोमेस्टिक एयरपोर्ट की दूरी लगभग 19 किलोमीटर है, और गुरुवार सुबह दिल्ली में झमाझम बारिश होने की वजह से भी कई इलाकों में जाम लगा हुआ था. इस वजह से कई लोगों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में देरी हुई. लेकिन राणा अय्यूब ने जब ये ट्वीट किया तो उन्हें कई लोगों का गुस्सा भी झेलना पड़ा.
ट्विटर पर कृष्णा नाम के एक यूजर ने सड़क पर नमाज पढ़ने वाले लोगों की तस्वीर लगा कर लिखा, ‘एयरपोर्ट जा रही मैडम का रास्ता रोकते कांवड़िये.’ अजहर नाम के शख्स ने लिखा, ‘कांवडियों को दोष देना गलत है, सावन होने की वजह से आपको पता होगा कि ये कांवड़ यात्रा का मौसम है, इसी के मुताबिक आपको प्लान करना चाहिए था.’ आदित्य त्रिवेदी नाम के एक यूजर ने लिखा, ‘जाम कांवड़ियों की वजह से नहीं, बारिश की वजह से लगी है, आप ट्रैफिक के मुद्दे को भी कम्युनल क्यों बनाना चाहती हैं.’

दलित दस्तक (Dalit Dastak) साल 2012 से लगातार दलित-आदिवासी (Marginalized) समाज की आवाज उठा रहा है। मासिक पत्रिका के तौर पर शुरू हुआ दलित दस्तक आज वेबसाइट, यू-ट्यूब और प्रकाशन संस्थान (दास पब्लिकेशन) के तौर पर काम कर रहा है। इसके संपादक अशोक कुमार (अशोक दास) 2006 से पत्रकारिता में हैं और तमाम मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। Bahujanbooks.com नाम से हमारी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलो करिए। हम तक खबर पहुंचाने के लिए हमें dalitdastak@gmail.com पर ई-मेल करें या 9013942612 पर व्हाट्सएप करें।