
नई दिल्ली। पाकिस्तान द्वारा भारत को आतंकी हमले को लेकर सूचना दिए जाने के 48 घंटे बाद ही घाटी में सोमवार को सुरक्षाबलों पर तीन आतंकी हमले हुए. इसमें से अनंतनाग में हुई मुठभेड़ के दौरान मेजर शहीद हो गए. वहीं दो अन्य हमलो में सुरक्षाबल जख्मी हुए.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान की ओर से भारत को आगाह किया गया था कि कुछ दिन पहले मारे गए अंसार गजावत उल हिंद के कमांडर जाकिर मूसा की मौत का बदला लेने के लिए आतंकी हमले की योजना बना रहे हैं. इस सूचना को पाक ने अमेरिका से भी साझा किया था, जिसके बाद यूएस की ओर से भी भारत को इसके इनपुट दिए गए थे.
24 घंटों में तीन हमले
पहला हमला
अनंतनाग जिले के अचबल में सुरक्षाबलों को आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी. इसके बाद इलाके में तलाशी अभियान चलाया गया. आतंकियों की इसकी भनक लगी और उन्होंने सुरक्षाबलों पर हमला करना शुरू कर दिया. इस हमले में एक मेजर की मौत हुई वहीं एक अन्य अधिकारी और दो जवान घायल हो गए. मुठभेड़ के दौरान एक आतंकी को भी ढेर कर दिया गया, जिससे हथियार और गोला बारूद भी बरामद किया गया है.
दूसरा हमला
पुलवामा के अरिहल गांव में सेना की राष्ट्रीय राइफल्स के एक वाहन पर आईईडी के जरिए हमला किया गया. एक अधिकारी ने बताया जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में सोमवार को आतंकवादियों ने सेना के एक गश्ती काफिले को निशाना बनाते हुए एक वाहन से बंधे आईईडी में विस्फोट कर दिया, जिसमें नौ जवान और दो नागरिक घायल हो गए. उन्होंने बताया दक्षिण कश्मीर के इस जिले में अरिहाल-लस्सीपोरा सड़क पर आतंकवादियों ने ईदगाह अरिहाल के पास 44 राष्ट्रीय रायफल्स के कई वाहनों वाले गश्ती दल को निशाना बनाया. हमला होते ही सेना के जवान तुरंत हरकत में आ गए और इलाके को घेर लिया और किसी दूसरे हमले को टालने के लिए हवा में गोलियां चलाईं.
तीसरा हमला
सेना के वाहन पर हमले के बाद त्राल में सीआरपीएफ की 180वीं बटैलियन के मुख्यालय पर ग्रेनेड फेंककर हमला किया गया. अज्ञात हमलावरों ने मुख्यालय में मौजूद जवानों को निशाना बनाने की साजिश रची, हालांकि यह ग्रेनेड कैंप के बाहर की गिरकर फट गया. इस हमले में किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं है.
Read it also-अपना खुद का स्पेस स्टेशन बनाएगा भारत: इसरो प्रमुख

दलित दस्तक (Dalit Dastak) एक मासिक पत्रिका, YouTube चैनल, वेबसाइट, न्यूज ऐप और प्रकाशन संस्थान (Das Publication) है। दलित दस्तक साल 2012 से लगातार संचार के तमाम माध्यमों के जरिए हाशिये पर खड़े लोगों की आवाज उठा रहा है। इसके संपादक और प्रकाशक अशोक दास (Editor & Publisher Ashok Das) हैं, जो अमरीका के हार्वर्ड युनिवर्सिटी में वक्ता के तौर पर शामिल हो चुके हैं। दलित दस्तक पत्रिका इस लिंक से सब्सक्राइब कर सकते हैं। Bahujanbooks.com नाम की इस संस्था की अपनी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुकिंग कर घर मंगवाया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को ट्विटर पर फॉलो करिए फेसबुक पेज को लाइक करिए। आपके पास भी समाज की कोई खबर है तो हमें ईमेल (dalitdastak@gmail.com) करिए।
