फिल्म और खेलों की दुनिया का एक अनोखा मेल है. अमूमन खिलाड़ी का बेटा खिलाड़ी या फिर अभिनेता के बच्चे फिल्मों में ही आते हैं. लेकिन भारतीय सिनेमा में कई ऐसे एक्टर और खिलाड़ी हैं जिन्होंने अपनी अलग राह चुनी है. मसलन मशहूर क्रिकेटर नवाब पटौदी के बेटे सैफ अली ने फिल्मों को चुना तो वहीं बैडमिंटन चैंपियन प्रकाश पादुकोण की बेटी दीपीका पादुकोण ने फिल्मों को.
इसी राह पर फिल्म इंडस्ट्री का एक और युवा चल पड़ा है. जाने माने फिल्म अभिनेता और थ्री इडियट, साला खडूस जैसी तमाम फिल्मों में शानदार एक्टिंग करने वाले आर. माधवन के बेटे ने इंटरनेशनल चैंपियनशिप जीत ली है.माधवन का बेटा वेदांत इंटरनेशनल स्विमिंग मीट में भारत के लिए मेडल जीतने के बाद से चर्चा में हैं. वेदांत ने थाईलैंड एज ग्रुप स्विमिंग चैंपियनशिप 2018 में 1500 मीटर फ्रीस्टाइल में ब्रॉन्ज मेडल जीता. लेकिन क्या आप जानते हैं कि वेदांत की इस सफलता के पीछे उनके पिता का बड़ा हाथ है.
जी हां, दरअसल माधवन एक अच्छे स्विमर हैं. माधवन अपने बेटे वेदांत के स्विमिंग कोच भी हैं. बेटे को ट्रेनिंग देने का ये ख्याल माधवन को उनकी फिल्म साला खड़ूस के दौरान आया. जिसमें वे बॉक्सिंग कोच बनते हैं. अपने इसी रील कैरेक्टर से प्रेरित होकर माधवन ने अपने बेटे का कोच बनने का फैसला किया था. उनके बेटे ने स्टेट लेवल पर कई स्विमिंग चैंपियनशिप जीते हैं. लेकिन इंटरनेशनल स्विम मीट जीतकर उन्होंने अपने टैलेंट को साबित किया है. माधवन फ्री टाइम में बेटे को स्विमिंग की क्लास दिया करते हैं.

दलित दस्तक (Dalit Dastak) साल 2012 से लगातार दलित-आदिवासी (Marginalized) समाज की आवाज उठा रहा है। मासिक पत्रिका के तौर पर शुरू हुआ दलित दस्तक आज वेबसाइट, यू-ट्यूब और प्रकाशन संस्थान (दास पब्लिकेशन) के तौर पर काम कर रहा है। इसके संपादक अशोक कुमार (अशोक दास) 2006 से पत्रकारिता में हैं और तमाम मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। Bahujanbooks.com नाम से हमारी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलो करिए। हम तक खबर पहुंचाने के लिए हमें dalitdastak@gmail.com पर ई-मेल करें या 9013942612 पर व्हाट्सएप करें।