पटना। लालू प्रसाद यादव के परिवार से बड़ी खबर है. लालू के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने अपनी पत्नी ऐश्वर्या को तलाक देने का फैसला किया है. सवाल है कि लालू के बेटे और बहू में ऐसा क्या हुआ कि मामला तलाक़ तक आ पहुंचा? हम आपको बताएंगे वो बड़ी वहज लेकिन पहले जान लेते हैं और तथ्य.
तेजप्रताप की पत्नी ऐश्वर्या बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री दरोगा राय की पोती हैं. दोनों की शादी पांच महीने पहले ही हुई थी. तलाक के लिए तेजप्रताप यादव ने 02 नवंबर को पटना सिविल कोर्ट में याचिका दायर कर दी है. तेज प्रताप ने याचिका में कहा है कि वह ऐश्वर्या के साथ नहीं रहना चाहते हैं. उन्होंने 13 (1) (1a) हिन्दु मैरेज एक्ट के तहत तलाक के लिए अर्जी दे दी है.
तेज प्रताप की अर्जी पर 29 नवंबर को सुनवाई होगी. दोनों की शादी इसी साल 12 मई को हुई थी. तलाक की अर्जी देने के बाद तेज प्रताप लालू से मिलने रांची रवाना हो गए.
तलाक की खबर आने से पहले दोनों आखिरी बार मुंबई में साथ दिखे थे. 23 मई को लालू यादव इलाज के लिए एशियन हार्ट अस्पताल मुंबई गए थे. उनके साथ बहू ऐश्वर्या और बेटे तेज प्रताप भी थे. ऐश्वर्या की तस्वीर राजद के पोस्टर पर दिखी थी. तब उनके राजनीति में आने की चर्चा हुई थी, हालांकि परिवार की तरफ से कहा गया था कि ऐश्वर्या अभी राजनीति में नहीं आ रही हैं.
अब हम आपको बताते हैं कि आखिर बात तलाक तक क्यों पहुंची?
दरअसल अचानक आए तलाक के इस फैसले के पीछे की वजह तेजप्रताप और ऐश्वर्या का आपसी मनमुटाव है. असल में पूर्व मंत्री व राजद विधायक चंद्रिका राय की बेटी ऐश्वर्या ने दिल्ली से मैनेजमेंट की पढ़ाई की है. जबकि लालू के बड़े बेटे तेजप्रताप सिर्फ 12वीं पास हैं. दोनों भाइयों में जारी मनमुटाव की वजह भी ऐश्वर्या को ही माना गया था. बीच में तो ऐसा लगा था कि दोनों भाईयों की राह जुदा हो जाएगी. खबर है कि ऐसे में परिवार को बचाने के लिए तेजप्रताप ने ये बड़ा कदम उठाया है.
Read it also-5 चुनावी राज्यों में 2 महीने के अंदर 30 रैलियां करेंगी मायावती

दलित दस्तक (Dalit Dastak) साल 2012 से लगातार दलित-आदिवासी (Marginalized) समाज की आवाज उठा रहा है। मासिक पत्रिका के तौर पर शुरू हुआ दलित दस्तक आज वेबसाइट, यू-ट्यूब और प्रकाशन संस्थान (दास पब्लिकेशन) के तौर पर काम कर रहा है। इसके संपादक अशोक कुमार (अशोक दास) 2006 से पत्रकारिता में हैं और तमाम मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। Bahujanbooks.com नाम से हमारी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलो करिए। हम तक खबर पहुंचाने के लिए हमें dalitdastak@gmail.com पर ई-मेल करें या 9013942612 पर व्हाट्सएप करें।