मध्य प्रदेश के सात नए मेडिकल कॉलेजों में शिक्षकों के पदों के रिक्त स्थान भरने के लिए कैबिनेट ने सीधी भर्ती करने का फैसला लिया है. बता दें, प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के 880 रिक्त पदों को मप्र लोक सेवा आयोग (MP Public Service Commission) के जरिए सीधी भर्ती कराई जाएगी. ये भर्तियां शासकीय स्वशासी चिकित्सा महाविद्यालय दतिया, खंडवा, रतलाम, शहडोल, विदिशा, छिंदवाड़ा और शिवपुरी में होगी.
इन सात मेडिकल कॉलेज में प्रोफेसर के 185 पद, एसोसिएट प्रोफेसर के 253 और असिस्टेंट प्रोफेसर के 442 पद खाली हैं. वहीं इन पदों पर उम्मीदवार की भर्ती एक बार में होगी. वहीं इन भर्तियों के लिए कैबिनेट की मंजूरी मिल गई है.

दलित दस्तक (Dalit Dastak) साल 2012 से लगातार दलित-आदिवासी (Marginalized) समाज की आवाज उठा रहा है। मासिक पत्रिका के तौर पर शुरू हुआ दलित दस्तक आज वेबसाइट, यू-ट्यूब और प्रकाशन संस्थान (दास पब्लिकेशन) के तौर पर काम कर रहा है। इसके संपादक अशोक कुमार (अशोक दास) 2006 से पत्रकारिता में हैं और तमाम मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। Bahujanbooks.com नाम से हमारी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलो करिए। हम तक खबर पहुंचाने के लिए हमें dalitdastak@gmail.com पर ई-मेल करें या 9013942612 पर व्हाट्सएप करें।
seedhi bharti…..mtlb…..savarno upper caste ki bharati……..modi desh tumhara sbka saath savrno ka vikash dekh rha h