उत्तर प्रदेश। कैराना लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में को बीजेपी करारी हार मिली है. नूरपुर से रालोद उम्मीदवार तबस्सुम हुसैन बड़ी जीत हासिल करने जा रही हैं. जब कैराना के नतीजों पर गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने मीडिया का जवाब दिया कि जब एक लंबी छलांग लगानी पड़ती है तो कुछ कदम पीछे लेने पड़ते हैं. दरअसल, राजनाथ सिंह के इस बयान को मार्क्सवादी विचारक व्लादिमीर लेनिन के एक वाक्य से भी जोड़ा जा सकता है. लेनिन का एक मशहूर वक्तव्य है, ” One Step Forward, Two Step Backword’.
‘ये उधार का सिंदूर है’
वहीं बीजेपी की हार पर पार्टी के प्रवक्ता विजय सोनकर शास्त्री ने कहा, ‘ये उधार का सिंदूर है’. बीजेपी की हार के बाद थोड़ी बौखलाई नजर आ रही है. उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी को सिर्फ कैराना लोकसभा ही नहीं बल्कि नूरपुर विधानसभा में भी झटका लगा है. इससे पहले भी गोरखपुर व फुलपुर में भी बीजेपी ने सीट गंवा दी थी. बता दें कि कर्नाटक के साथ ही बीजेपी को लगातार हार का सामना करना पड़ रहा है. इस हार के कारण बीजेपी को 2019 में मुश्किल हो सकती है.
Read Also-बौखलाए येदियुरप्पा, सीएम कुमारस्वामी को दी चेतावनी

दलित दस्तक (Dalit Dastak) साल 2012 से लगातार दलित-आदिवासी (Marginalized) समाज की आवाज उठा रहा है। मासिक पत्रिका के तौर पर शुरू हुआ दलित दस्तक आज वेबसाइट, यू-ट्यूब और प्रकाशन संस्थान (दास पब्लिकेशन) के तौर पर काम कर रहा है। इसके संपादक अशोक कुमार (अशोक दास) 2006 से पत्रकारिता में हैं और तमाम मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। Bahujanbooks.com नाम से हमारी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलो करिए। हम तक खबर पहुंचाने के लिए हमें dalitdastak@gmail.com पर ई-मेल करें या 9013942612 पर व्हाट्सएप करें।