
तमिलनाडु। तूतीकोरिन में मारे गए लोगों से मिलने सुपरस्टार रजनीकांत पहुंचे. वहां पर उन्होंने पीड़ित परिवार से मुलाकात की. इस दौरान रजनीकांत भावुक दिखे लेकिन पुलिस की क्रूरता पर रजनीकांत भड़क गए और पुलिस पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
बुधवार को अभिनेता से नेता बने दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत ने तूतीकोरिन का दौरा किया. वेदांता के स्टरलाइट प्लांट के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान पुलिस फायरिंग में घायल हुए लोगों से अस्पताल जाकर मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने पुलिस फायरिंग की इजाजत देने वाले पुलिस अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही.
साथ ही रजनीकांत ने इससे पहले पुलिस फायरिंग के अगले दिन भी एक वीडियो संदेश जारी कर लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की थी. बता दें कि तमिलनाडु के तूतीकोरिन के खिलाफ पिछले तीन महीनों से जारी विरोध प्रदर्शन में 22 मई को अचानक उग्र हो गया. जिसमें पुलिस ने फायरिंग की और 13 लोगों की मौत हो गई, जबकि दर्जनों लोग घायल हुए थे. इस मामले में हंगामा बढ़ने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने स्टे लगा दिया. साथ ही राज्य सरकार ने स्टरलाइट प्लांट का लाइसेंस रद्द कर दिया. फिलहाल इस मामले की जांच चल रही है.
Read Also-11 की मौत, मद्रास हाईकोर्ट ने तूतीकोरिन में वेदांता कॉपर निर्माण पर रोक

दलित दस्तक (Dalit Dastak) साल 2012 से लगातार दलित-आदिवासी (Marginalized) समाज की आवाज उठा रहा है। मासिक पत्रिका के तौर पर शुरू हुआ दलित दस्तक आज वेबसाइट, यू-ट्यूब और प्रकाशन संस्थान (दास पब्लिकेशन) के तौर पर काम कर रहा है। इसके संपादक अशोक कुमार (अशोक दास) 2006 से पत्रकारिता में हैं और तमाम मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। Bahujanbooks.com नाम से हमारी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलो करिए। हम तक खबर पहुंचाने के लिए हमें dalitdastak@gmail.com पर ई-मेल करें या 9013942612 पर व्हाट्सएप करें।