नई दिल्ली। स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) SSC कंबाइन ग्रेजुएट लेवल (SSC CGL) 2018 एग्जाम के लिए शनिवार यानी 5 मई को नोटिफिकेशन जारी करेगा. इस साल CGL के एग्जाम से करीब 4 हजार नौकरियां मिलने की उम्मीद है. हर साल की तरह इस साल भी कैंडिडेट्स को नौकरी पाने के लिए 4 टेस्ट पास करने होंगे.
5 मई से CGL 2018 के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है. एग्जाम देने के लिए कैंडिडेट्स को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा.
SSC CGL एग्जाम के लिए योग्यता: CGL का एग्जाम देने के लिए किसी भी विषय में ग्रेजुएट होना जरूरी है. जो स्टूडेंट्स ग्रेजुएशन के फाइनल ईयर में पढ़ाई कर रहे हैं वो भी इस एग्जाम के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
आयु सीमा: SSC ने इस साल आयु सीमा में बदलाव करते हुए इसे 27 साल की बजाए 30 साल करने का फैसला किया है. इस एग्जाम को देने के लिए न्यूनतम उम्र 20 साल होनी चाहिए.
सैलरी: अलग-अलग पोस्ट के लिए सैलरी अलग होगी. पोस्ट के अनुसार ग्रेड को 5 हिस्सों में बांटा गया है. सैलरी की पूरी जानकारी ऑफिशिलय वेबसाइट पर उपलब्ध करवाई गई है.
ऐसे करें अप्लाई: स्टूडेंट्स को ऑफिशियल वेबसाइट पर ऑनलाइन एप्लिकेशन अप्लाई करना होगा. पेमेंट के बारे में जानकारी ऑफिशियल नोटिफिकेशन आने के बाद ही पता चलेगी.
महत्वपूर्ण तिथियां:-
Activity | Dates |
---|---|
SSC CGL 2018 Online Application | 5th May to 25th May 2018 |
SSC CGL 2018 Tier-I | 25th July to 20th Aug 2018(CBE) |
SSC CGL Tier-II | 27.11.2018 to 30.11.2018(P-II CBE) |
SSC CGL Tier-III (Des) | To be notified later |
SSC CGL Tier-IV Exam | To be notified later |

दलित दस्तक (Dalit Dastak) साल 2012 से लगातार दलित-आदिवासी (Marginalized) समाज की आवाज उठा रहा है। मासिक पत्रिका के तौर पर शुरू हुआ दलित दस्तक आज वेबसाइट, यू-ट्यूब और प्रकाशन संस्थान (दास पब्लिकेशन) के तौर पर काम कर रहा है। इसके संपादक अशोक कुमार (अशोक दास) 2006 से पत्रकारिता में हैं और तमाम मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। Bahujanbooks.com नाम से हमारी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलो करिए। हम तक खबर पहुंचाने के लिए हमें dalitdastak@gmail.com पर ई-मेल करें या 9013942612 पर व्हाट्सएप करें।