Wednesday, August 6, 2025
HomeTop Newsपूर्वांचल में भाजपा के खिलाफ भोजपुरी में नए नारे

पूर्वांचल में भाजपा के खिलाफ भोजपुरी में नए नारे

लखनऊ। 2019 लोकसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज होती जा रही है. सारे दल जहां प्रत्याशियों के नाम फाइनल करने में लग गए हैं तो वहीं चुनाव को लेकर नए-नए नारे भी गढ़े जाने लगे हैं. पूर्वांचल में तो भोजपुरी में नए नारे तैयार किए गए हैं. सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर तो अपने कार्यक्रमों में लगातार वो नारे भी लगा रहे हैं. भाजपा के खिलाफ उन्होंने भोजपुरी में कई नए नारे निकाले हैं.

इन दिलचस्प नारों के बारे में आप खुद सुनिए. ‘पिछड़ों के आरक्षण में बंटवारा ना भईल त भाजपा गईल, शिक्षा में सुधार ना भईल त भाजपा गईल और शराब बंद ना भईल त भाजपा गईल’. ओमप्रकाश राजभर ये नारे अपनी सभी सभाओं में लगवा रहे हैं.

दरअसल चुनावों के दौरान नए नारों का खूब महत्व होता है. नारे अगर जुबान पर चढ़ जाए तो यह किसी दल को सियासी बढ़त दिलाने का काम करती हैं. एक वक्त में मान्यवर कांशीराम ने खूब नए नारे निकाले, जिनकी बदौलत बहुजन समाज पार्टी को खूब प्रसिद्धी मिली और वो बहुजन समाज के बीच तेजी से लोकप्रिय भी हुई. ‘जिसकी जितनी संख्या भारी उतनी उसकी हिस्सेदारी’ जैसे नारे खूब प्रसिद्ध हुए थे.

लोकप्रिय

अन्य खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Skip to content