नई दिल्ली। साध्वी के यौनशोषण के मामले में पंचकूला की सीबीआई अदालत द्वारा डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को दोषी ठहराए जाने के बाद उनके समर्थक उत्पात मचा रहे हैं. पंजाब और हरियाणा में हिंसा की आग दिल्ली-एनसीआर भी पहुंच चुकी है. दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर गुरमीत के समर्थकों ने रीवा एक्सप्रेस के 2 डिब्बों को आग के हवाले कर दी. इसके अलावा शाहदरा में डेरा समर्थक गुंडों ने डीटीसी की बस को आग के हवाले कर दिया. दिल्ली में कुल 7 जगहों पर डेरा समर्थकों द्वारा हिंसा और आगजनी की खबर है.
यूपी के गाजियाबाद में भी डेरा समर्थकों ने गुंडागर्दी की है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लोनी में गुरमीत समर्थकों ने 2 बसों में आग लगा दी. लोनी में गोलचक्कर के पास यूपी की एक बस में आगजनी हुई है. बताया जा रहा है कि 2 लोगों ने बस को आग के हवाले कर दिया. मौके पर दमकल की गाड़ियां मौजूद हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद करेजरीवाल ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है. केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने भी लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है.
बता दें कि पंचकूला स्थित सीबीआई अदालत ने साध्वी के यौनशोषण मामले में गुरमीत राम रहीम को दोषी ठहराया है. सजा का ऐलान सोमवार को होगा. गुरमीत को दोषी ठहराए जाने के बाद उनके समर्थक पंचकूला में उत्पात मचाने लगे. पंजाब के कुछ जिलों में कर्फ्यू लगा दिया गया है जबकि पंचकूला में सेना की 6 टुकड़ियों को तैनात किया गया है. अब तक हिंसा में 12 लोगों की मौत हो चुकी है.

दलित दस्तक (Dalit Dastak) साल 2012 से लगातार दलित-आदिवासी (Marginalized) समाज की आवाज उठा रहा है। मासिक पत्रिका के तौर पर शुरू हुआ दलित दस्तक आज वेबसाइट, यू-ट्यूब और प्रकाशन संस्थान (दास पब्लिकेशन) के तौर पर काम कर रहा है। इसके संपादक अशोक कुमार (अशोक दास) 2006 से पत्रकारिता में हैं और तमाम मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। Bahujanbooks.com नाम से हमारी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलो करिए। हम तक खबर पहुंचाने के लिए हमें dalitdastak@gmail.com पर ई-मेल करें या 9013942612 पर व्हाट्सएप करें।