लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजनीति में कांग्रेस पार्टी में जान फूंकने के मिशन पर लगीं प्रियंका गांधी कार्यकर्ताओं से जुड़ने के लिए हर तरीके अपना रही हैं. प्रियंका जहां लगातार प्रदेश भर के कार्यकर्ताओं से मिल रही हैं तो वहीं ट्विटर पर आने के बाद अब उन्होंने पापुलर सोशल मीडिया प्लेटफार्म व्हाट्सएप की राह भी चुनी है.
कार्यकर्ताओं से संपर्क के लिए प्रियंका गांधी ने एक व्हाट्सऐप ग्रुप भी बनाया है. इस ग्रुप का नाम उन्होंने ‘चौपाल’ रखा है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से हर बूथ पर 10-10 कार्यकर्ताओं को जोड़ने के लिए कहा है. इसका इस्तेमाल वह टिकट के उम्मीदवारों की पृष्ठभूमि जानने के अलावा वो व्हाट्सऐप और ट्विटर पर कार्यकर्ताओं की सक्रियता की भी जानकारी ले रही है. दरअसल प्रियंका का यह अनुभव नया नहीं है. इससे पहले भी अमेठी और रायबरेली के कांग्रेस कार्यकर्ताओं को साथ जोड़ने के लिए उन्होंने व्हाट्सएप पर ‘चौपाल’ नाम का ग्रुप बनाया था. बताया जा रहा है कि इन ग्रुप्स के जरिये प्रियंका ग्राउंड रिपोर्ट कार्यकर्ताओं से लेंगी.
Read it also-प्रियंका गांधी ने की महाबैठक, दिया यह बयान

दलित दस्तक (Dalit Dastak) साल 2012 से लगातार दलित-आदिवासी (Marginalized) समाज की आवाज उठा रहा है। मासिक पत्रिका के तौर पर शुरू हुआ दलित दस्तक आज वेबसाइट, यू-ट्यूब और प्रकाशन संस्थान (दास पब्लिकेशन) के तौर पर काम कर रहा है। इसके संपादक अशोक कुमार (अशोक दास) 2006 से पत्रकारिता में हैं और तमाम मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। Bahujanbooks.com नाम से हमारी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलो करिए। हम तक खबर पहुंचाने के लिए हमें dalitdastak@gmail.com पर ई-मेल करें या 9013942612 पर व्हाट्सएप करें।