नई दिल्ली। जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी की वेबसाइट सोमवार की रात में हैक कर ली गई. वेबसाइट को हैक करने के बाद हैकर्स ने होमपेज को पूरी तरह ब्लैक कर दिया. हालांकि वेबसाइट खुल रही थी जिसपर उसने पूजा नामक लड़की के लिए दिल को छुने वाली बात लिख डाली. फिर क्या था सोशल मीडिया पर लोगों ने नए जमानें के प्रेमी की चर्चा शुरू कर दी.
पूजा की तलाश…
वेबसाइट खोलने पर ‘हैप्पी बर्थडे पूजा’ लिखा संदेश दिख रहा था. साथ ही नीचे लव यू भी लिखा था. इसके अलावा स्क्रीन टच करते ही कलरफुल थिम लगा दिया था. सोशल मीडिया पर लोगों ने लिखा कि पूजा तुम लक्की हो लेकिन हो सकता है कि तुमको अब छुपने के लिए जगह तलाशनी पड़े. तो किसी अन्य लिखा कि पूजा कहां हो तुम, आखिर कैसी दिखती हो कि तुम्हारे प्रेमी ने इतनी बड़ी रिस्क ले ली. इस तरह की तमाम बातें लिखी जा रही थीं.
संस्थान का कहना है कि इस मामले को लेकर जांच पड़ताल जारी है. आईटी वाले इसकी जांच कर रहे हैं. फिलहाल किसी संगठन या व्यक्ति ने हैक की जिम्मेदारी भी नहीं ली है. बता दें इससे पहले भी कई यूनिवर्सिटी और मंत्रालयों की वेबसाइट हैक हो चुकी है.
Read Also-‘नक्काश’ पोस्टर ने बटोरी वाहवाही, फिल्म के लिए बढ़ी बेताबी!
- दलित-बहुजन मीडिया को मजबूत करने के लिए और हमें आर्थिक सहयोग करने के लिये दिए गए लिंक पर क्लिक करें https://yt.orcsnet.com/#dalit-dastak

दलित दस्तक (Dalit Dastak) साल 2012 से लगातार दलित-आदिवासी (Marginalized) समाज की आवाज उठा रहा है। मासिक पत्रिका के तौर पर शुरू हुआ दलित दस्तक आज वेबसाइट, यू-ट्यूब और प्रकाशन संस्थान (दास पब्लिकेशन) के तौर पर काम कर रहा है। इसके संपादक अशोक कुमार (अशोक दास) 2006 से पत्रकारिता में हैं और तमाम मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। Bahujanbooks.com नाम से हमारी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलो करिए। हम तक खबर पहुंचाने के लिए हमें dalitdastak@gmail.com पर ई-मेल करें या 9013942612 पर व्हाट्सएप करें।