क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी के घर सोमवार की रात कंगारुओं की पार्टी हुई. धोनी ने डिनर पार्टी देकर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की जमकर मेहमान नवाजी की. मेहमान नवाजी से ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्मिथ काफी खुश नजर आ रहे थे.
धोनी के सिमलिया स्थित गेस्टहाउस में सोमवार देर रात तक ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने झारखंडी जायके का जमकर लुत्फ उठाया. इस डिनर पार्टी को गुप्त रखा गया था. इसमें ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ के साथ हेनरिक्स और पेन शामिल हुए. वहीं अंतिम समय में फिल्म अभिनेता अनुपम खेर भी वहां पहुंचे. इनके अलावा माही के कुछ दोस्तों ने भी पार्टी में शिरकत की.
सोमवार को धोनी, स्मिथ, हेनरिक्स, पेन एक ही फ्लाइट से रांची पहुंचे थे. टीम इंडिया से मात्र धोनी ही अभी तक टी-20 मुकाबले के लिए रांची पहुंचे हैं. धोनी रात लगभग आठ बजे स्वयं होटल पहुंचकर स्मिथ, पेन व हेनरिक्स को अपनी गाड़ी में बैठाकर फार्म हाउस ले आए. स्मिथ धोनी की बेटी जीवा के साथ भी खेले. डिनर पार्टी में पेन को लिट्टी चोखा काफी पसंद आया. माही की पार्टी में उपस्थित एक दोस्त ने बताया कि पेन लिट्टी बनाने का रेसेपी जानना चाह रहे थे.
पार्टी के दौरान धोनी के रील फादर अनुपम खेर भी वहां पहुंच गए. रीयल फादर पान सिंह पहले से मौजूद थे. इस तरह डिनर पार्टी में रील और रीयल फादर एक साथ थे. अनुपम ने भी खिलाडि़यों के साथ जमकर लुत्फ उठाया. अनुपम ने इसे शानदार पार्टी बताया. उन्होंने अपनी खुशी ट्वीटर पर भी व्यक्त की. उन्होंने माही की बेटी जीवा की प्रशंसा की तथा कहा वह राष्ट्रगान बहुत अच्छी तरीके से गाती है.
Reporter/Jr. Sub Editor