भोपाल। मध्य प्रदेश बसपा प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की खबर सामने आई है. प्रदेश अध्यक्ष नर्मदा प्रसाद अहिरवार समेत तीन के खिलाफ FIR दर्ज हुई है. छेड़खानी और जान से मारने की धमकी का केस दर्ज हुआ है.
टीटी नगर थाने में बसपा पार्टी की ही महिला कार्यकर्ता ने केस दर्ज कराया है. बताया जा रहा है कि पांच मई को 74, बंगले में पार्टी की मीटिंग के दौरान एक महिला कार्यकर्ता को नर्मदा प्रसाद ने रात भर रुकने को कहा था. इतना ही नहीं इसके बाद नर्मदा का समर्थक महेश कुशवाहा महिला को अश्लील फोटो और वीडियो भेज कर प्रताड़ित कर रहा था. टीटी नगर थाने में नर्मदा प्रसाद अहिरवार के खिलाफ धारा 354, 506 और साइबर एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.
इस बात को लेकर नर्मदा प्रसाद ने आरोपों को खारिज कर दिया है. महिला के आरोपों पर प्रदेश अध्यक्ष ने इसे राजनीति से प्रेरित बताया है. फिलहाल पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर ली है.
इसे भी पढ़ें-बसपा ने पूर्व मंत्री को पार्टी से किया बाहर
- दलित-बहुजन मीडिया को मजबूत करने के लिए और हमें आर्थिक सहयोग करने के लिये दिए गए लिंक पर क्लिक करें https://yt.orcsnet.com/#dalit-dastak

दलित दस्तक (Dalit Dastak) साल 2012 से लगातार दलित-आदिवासी (Marginalized) समाज की आवाज उठा रहा है। मासिक पत्रिका के तौर पर शुरू हुआ दलित दस्तक आज वेबसाइट, यू-ट्यूब और प्रकाशन संस्थान (दास पब्लिकेशन) के तौर पर काम कर रहा है। इसके संपादक अशोक कुमार (अशोक दास) 2006 से पत्रकारिता में हैं और तमाम मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। Bahujanbooks.com नाम से हमारी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलो करिए। हम तक खबर पहुंचाने के लिए हमें dalitdastak@gmail.com पर ई-मेल करें या 9013942612 पर व्हाट्सएप करें।