पीडीपी से गठबंधन तोड़कर भाजपा ने 2019 के लोकसभा के चुनावी मुद्दों का शंखनाद कर दिया. अब अच्छे दिन, विकास, भ्रष्टाचार के खात्में, कालेधन की वापसी और गुजरात मॉडल के नाम पर वोट नहीं मिलने वाला. अब भाजपा धारा 370 की समाप्ति, कश्मीरीअलगवाद के नाम पर देश की एकता-अखंडता को खतरा, पाकिस्तान से संभावित युद्ध का माहौल, मुस्लिम आतंकवाद, राम मंदिर के निर्माण के नारे, मुसलमानों और अन्य अल्पसख्यकों के प्रति घृणा और भारतीय संस्कृति (उच्च जातीय मर्दों हिंदू मर्दों के वर्चस्व की संस्कृति ) की रक्षा की गुहार के नाम पर ही अपनी नैया पार लगा लगाने के बारे में सोच सकती है.
उच्च जातीय हिंदू कार्पोरेट मीडिया और कार्पोरेट की विशाल पूंजी इसमें खुलकर भाजपा की मदद करेगें. जाति का दांव तो खुला हुआ ही है. नक्सलवाद और माओवाद का खतरा तो शाश्वत एजेंड़ा है हीं.
इसमें धारा 370 को बदलना या बदलने की बात करना और कश्मीरी अलगवादियों को सबक सिखाने के नाम पर आम कश्मीरियों के दमन करने में पीडीपी के साथ रहकर कठिनाई पैदा होती थी, दोहरा चरित्र सामने आता था. अब खुलकर खेल खेला जा सकता है. इसके साथ ही पीडीपी रह-रहकर पाकिस्तान से बात-चीत की भी बात करती थी.
इस गठबंधन को तोड़ने से दोनों को फायदा है. भाजपा हिंदू कट्टरपंथियों के बीच अपनी छवि चमकायेगी और पीडीपी फिर से भाजपा को दोष देकर कश्मीरियों के साथ की गई अपनी दगाबाजी को धोने की कोशिश करेगी. फिर जरुरत पड़ेगी तो दोनों हाथ मिला लेगें.
देश और देश के जन को 2019 के आम चुनावों तक भय और आशंका में जीने के लिये तैयार रहना चाहिए. भाजपा चुनाव जीतने के लिए कोई भी हथकंड़ा छोड़ेगी नहीं, चाहे देश की व्यापक जनता को उसकी कोई भी कीमत क्यों न चुकानी पड़े.
-सिद्धार्थ रामू
इसे भी पढें-मायावती की नसीहत के बाद कश्मीर में गिराई गई सरकार?
- दलित-बहुजन मीडिया को मजबूत करने के लिए और हमें आर्थिक सहयोग करने के लिये दिए गए लिंक पर क्लिक करें https://yt.orcsnet.com/#dalit-dastak

दलित दस्तक (Dalit Dastak) साल 2012 से लगातार दलित-आदिवासी (Marginalized) समाज की आवाज उठा रहा है। मासिक पत्रिका के तौर पर शुरू हुआ दलित दस्तक आज वेबसाइट, यू-ट्यूब और प्रकाशन संस्थान (दास पब्लिकेशन) के तौर पर काम कर रहा है। इसके संपादक अशोक कुमार (अशोक दास) 2006 से पत्रकारिता में हैं और तमाम मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। Bahujanbooks.com नाम से हमारी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलो करिए। हम तक खबर पहुंचाने के लिए हमें dalitdastak@gmail.com पर ई-मेल करें या 9013942612 पर व्हाट्सएप करें।