पटना। लालू यादव राष्ट्रीय जनता दल(राजद) के दसवीं बार राष्ट्रीय अध्यक्ष बन गए हैं. पटना के एसकेएम हॉल में आयोजित राजद के खुले अधिवेशन में उनको पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का पदभार सौंपा गया. इस कार्यक्रम में बिहार एवं झारखंड समेत 24 राज्यों के कार्यकर्त्ता शामिल हुए. कार्यक्रम का आयोजन पार्टी के वरिष्ठ नेता की अध्यक्षता में किया गया. कार्यक्रम में लालू को चांदी का मुकुट और तलवार भी भेंट की गई.
राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने के बाद लालू यादव ने पीएम नरेंद्र मोदी से पूछा कि काला धन कहां है? उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी ने काला धन लाने के नाम पर जनता को धोखा दिया. नरेंद्र मोदी ने चुनाव के समय कहा था कि स्विस बैंक में इंडिया के लोगों का इतना पैसा जमा है, जिससे सभी गरीबों की तंगी दूर हो जाएगी. काला धन लाने और उसे गरीबों को देने के नाम पर नरेंद्र मोदी ने देश की गरीब जनता से चीटिंग की. वह सबसे बड़े चीटर हैं.
लालू ने कहा कि जदयू के पास पहले से चार गरीहन्डा (गाली देने वाले) प्रवक्ता थे. अब भाजपा के पास एक हथ कटवा (हाथ काटने वाला) नेता भी है. वह लोगों के हाथ काटने की बात करते हैं. कैसी राजनीतिक कर रहे हैं भाजपा के लोग. लालू ने कहा कि देश आर्थिक तंगी की ओर बढ़ रहा है. कृषि खत्म हो गई है. पीएम बोले थे कि किसानों को उनकी लागत का चार गुणा पैसा देंगे.सरकार में आने के बाद किसानों को कितना पैसा मिला. यूपी में बीजेपी ने कहा था कि सरकार बनने पर पहली कैबिनेट मीटिंग में किसानों का कर्ज माफ करेंगे. कितना कर्ज माफ किया? एक और दो रुपए.
राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर लालू अब 2020 तक पार्टी की कमान संभालेंगे. इस मौके पर उनकी पत्नी राबड़ी देवी और दोनों पुत्र तेजस्वी और तेजप्रताप भी उपस्थित थे.

दलित दस्तक (Dalit Dastak) साल 2012 से लगातार दलित-आदिवासी (Marginalized) समाज की आवाज उठा रहा है। मासिक पत्रिका के तौर पर शुरू हुआ दलित दस्तक आज वेबसाइट, यू-ट्यूब और प्रकाशन संस्थान (दास पब्लिकेशन) के तौर पर काम कर रहा है। इसके संपादक अशोक कुमार (अशोक दास) 2006 से पत्रकारिता में हैं और तमाम मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। Bahujanbooks.com नाम से हमारी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलो करिए। हम तक खबर पहुंचाने के लिए हमें dalitdastak@gmail.com पर ई-मेल करें या 9013942612 पर व्हाट्सएप करें।