पटना। लालू यादव द्वारा बहुप्रचारित रैली 27 अगस्त को पटना में होने जा रही है. ‘भाजपा भगाओ-देश बचाओ’ का नारा दे चुके लालू इस रैली के साथ ही भाजपा के खिलाफ अपने जंग का ऐलान करने को तैयार हैं. हालांकि बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के रैली में शामिल नहीं होने से लालू यादव को थोड़ी निराशा जरूर हुई होगी.
लालू यादव की इस रैली पर भाजपा की भी नजर है. शायद यही वजह है कि लालू यादव की रैली के असर को बेअसर करने के लिए रैली से ठीक एक दिन पहले 26 अगस्त को पीएम मोदी बिहार में बाढ़ के हालात का जायजा लेने जा रहे हैं. संभव है कि मोदी इस दौरान केंद्र की ओर से बड़ी मदद का ऐलान करेंगे.
राजद अध्यक्ष ने पीएम मोदी के इस दौरे को हवाखोरी ठहराते हुए सवाल उठाया कि आखिर पीएम मोदी अब क्यों आ रहे हैं जब बाढ़ से 400 लोग मारे जा चुके हैं. लालू ने मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार में हर साल बाढ़ आती है और मोदी साल 2015 और 2016 में क्यों नहीं आए?
जो भी हो, यह देखना दिलचस्प होगा कि लालू यादव की 27 अगस्त की रैली क्या रंग लाती है.

दलित दस्तक (Dalit Dastak) साल 2012 से लगातार दलित-आदिवासी (Marginalized) समाज की आवाज उठा रहा है। मासिक पत्रिका के तौर पर शुरू हुआ दलित दस्तक आज वेबसाइट, यू-ट्यूब और प्रकाशन संस्थान (दास पब्लिकेशन) के तौर पर काम कर रहा है। इसके संपादक अशोक कुमार (अशोक दास) 2006 से पत्रकारिता में हैं और तमाम मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। Bahujanbooks.com नाम से हमारी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलो करिए। हम तक खबर पहुंचाने के लिए हमें dalitdastak@gmail.com पर ई-मेल करें या 9013942612 पर व्हाट्सएप करें।