
नई दिल्ली। लंबे इंतजार के बाद कर्नाटक में बुधवार को मंत्रिमंडल का विस्तार किया गया. मुख्यमंत्री कुमारस्वामी के मंत्रीमंडल में 25 विधायकों को जगह मिली है. बसपा के एकमात्र विधायक को मंत्री पद मिला है. कहा जा रहा है कि यह बसपा के पहले विधायक हैं जिनको यूपी के बार मंत्री पद मिला.
वर्नर वाजुभाई वाला ने जेडीएस, कांग्रेस बसपा सहित कुल 25 विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई. जेडीएस-कांग्रेस के गठबंधन वाली सरकार में जेडीएस के 9 मंत्री तो वहीं कांग्रेस के सबसे ज्यादा 14 मंत्रियों ने शपथ ली. बसपा विधायक एन महेश को भी मंत्री पद दिया गया.
बता दें कि 23 मई को दूसरी बार कुमारस्वामी ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. कर्नाटक विधान सभा चुनाव में बीजेपी को सबसे ज्यादा 104 सीट मिलने के बावजूद भी बहुमत साबित ना करने पर कांग्रेस व जेडीएस ने मिलकर सरकार बनाई. त्रिशंकु विधानसभा वाली सरकार बनाने के लिए बसपा प्रमुख मायावती का रोल सबसे अहम रहा.
Read Also-मायावती ने बीजेपी को ललकारा, कहा-आरक्षण के आधार पर जल्द दें प्रमोशन