रांची। झारखंड सरकार पहली बार स्विट्ज़रलैंड के दावोस में आयोजित World Economic Forum (WEF) 2026 में भाग लेने जा रही है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में राज्य का प्रतिनिधिमंडल इस वैश्विक मंच पर झारखंड की निवेश संभावनाओं, औद्योगिक अवसरों और सतत विकास मॉडल को दुनिया के सामने रखेगा। तय कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री का विदेश दौरा 18 जनवरी से 26 जनवरी 2026 तक प्रस्तावित है, जिसमें 19 से 23 जनवरी के बीच दावोस में WEF की बैठकों/सत्रों में भागीदारी शामिल है।
सरकारी स्तर पर इस यात्रा को झारखंड की “ग्लोबल आउटरीच” रणनीति के रूप में देखा जा रहा है। दावोस में मुख्यमंत्री और प्रतिनिधिमंडल की वैश्विक निवेशकों, उद्योग जगत के शीर्ष प्रतिनिधियों और नीति-निर्माताओं के साथ बैठकें प्रस्तावित हैं। इन बैठकों में झारखंड में निवेश, खनिज-आधारित उद्योग, मैन्युफैक्चरिंग, ऊर्जा संक्रमण, पर्यटन, स्किल डेवलपमेंट और रोजगार सृजन जैसे मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है। राज्य सरकार का फोकस झारखंड को एक ऐसे निवेश गंतव्य के रूप में प्रस्तुत करने पर है जहां संसाधन, मानव-शक्ति और नीति-स्तर पर अवसर मौजूद हैं।
दावोस के बाद मुख्यमंत्री का यूनाइटेड किंगडम (UK) दौरा भी प्रस्तावित है। इस चरण में लंदन/ऑक्सफोर्ड जैसे शहरों में शैक्षणिक, नीति और निवेश से जुड़े संस्थानों के साथ संवाद और सहयोग की संभावनाओं पर बातचीत होने की उम्मीद है। सरकार के मुताबिक इस दौरे का उद्देश्य झारखंड के लिए अंतरराष्ट्रीय साझेदारी, तकनीकी सहयोग और निवेश आकर्षित करने के रास्ते खोलना है।
झारखंड की यह पहली आधिकारिक भागीदारी राज्य के लिए इसलिए भी अहम मानी जा रही है क्योंकि WEF जैसे मंच पर दुनिया भर के देशों और राज्यों की निवेश-नीतियों, विकास मॉडल और साझेदारी प्रस्तावों पर सीधे बातचीत का अवसर मिलता है।

दलित दस्तक (Dalit Dastak) साल 2012 से लगातार दलित-आदिवासी (Marginalized) समाज की आवाज उठा रहा है। मासिक पत्रिका के तौर पर शुरू हुआ दलित दस्तक आज वेबसाइट, यू-ट्यूब और प्रकाशन संस्थान (दास पब्लिकेशन) के तौर पर काम कर रहा है। इसके संपादक अशोक कुमार (अशोक दास) 2006 से पत्रकारिता में हैं और तमाम मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। Bahujanbooks.com नाम से हमारी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलो करिए। हम तक खबर पहुंचाने के लिए हमें dalitdastak@gmail.com पर ई-मेल करें या 9013942612 पर व्हाट्सएप करें।

