Thursday, October 9, 2025
HomeTop Newsगुजरात में नवरात्रि पर नौ दिन की छुट्टी, विरोध में आए स्कूल...

गुजरात में नवरात्रि पर नौ दिन की छुट्टी, विरोध में आए स्कूल वाले

अहमदाबाद। नवरात्रि के दौरान स्कूल और कॉलेजों में गुजरात में नौ दिनों की छुट्टी देकर सरकार युवाओं को खुश करना चाहती है, लेकिन सरकार के इस फैसले के विरोध में स्कूल प्रशासन आ गए हैं. स्कूल मैनेजमेंट को इन छुट्टियों के कारण सिलेबस पूरा होने में मुश्किल दिखाई दे रही है. सरकार के इस फैसले के खिलाफ सोमवार को मुख्यमंत्री के ही गृहशहर राजकोट में करीब 400 स्कूल मैनेजमेंट्स ने आवाज उठाई है.

अभी हाल में साल के 365 दिन में से स्कूल महज 210 दिन ही चलता है. ऐसे में 10 दिन की नवरात्रि की छुट्टी भी मिलेगी तो शिक्षा पर इसका असर होगा. वहीं कांग्रेस ने इस मामले को सियासी रंग दे दिया है. गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष अमित चावड़ा ने कहा कि सरकार को छुट्टी देने के साथ-साथ शिक्षा के स्तर को भी देखना चाहिए. शिक्षा का स्तर बढ़ाना चाहिए. उन्होंने कहा कि सरकार को फैसला लेने से पहले स्कूल और कॉलेज मैनेजमेंट के साथ भी बात करनी चाहिए थी.
वहीं सौराष्ट्र के स्कूल मैनेजमेंट का कहना है कि स्कूल में पहले जन्माष्टमी की छुट्टी होती है, जिसके बाद एग्जाम और फिर दिवाली की छुट्टी आ जाती हैं. जिसमें सेमिस्टर खत्म होता है. ऐसे में अगर जन्माष्टमी, फिर नवरात्रि और फिर दिवाली की छुट्टी होगी तो बच्चों के लिए स्कूल में छुट्टी का ही माहौल रहेगा. हालांकि मैनेजमेंट के विरोध के बावजूद सरकार अपने फैसले पर अड़ी हुई है. उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल ने कहा है कि सरकार किसी से पूछकर फैसला नहीं लेती है.

Read It Also-ममता ने सुझाई नई तरकीब, लोकसभा चुनाव में भाजपा के सामने होगा एकजुट विपक्ष

दलित-बहुजन मीडिया को मजबूत करने के लिए और हमें आर्थिक सहयोग करने के लिये दिए गए लिंक पर क्लिक करेंhttps://yt.orcsnet.com/#dalit-dast

लोकप्रिय

अन्य खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Skip to content