Monday, August 25, 2025
HomeTop News10 बार सांसद रहने वाले पूर्व लोकसभा स्पीकर सोमनाथ चटर्जी का निधन

10 बार सांसद रहने वाले पूर्व लोकसभा स्पीकर सोमनाथ चटर्जी का निधन

नई दिल्ली। लोकसभा के पूर्व स्पीकर सोमनाथ चटर्जी का निधन हो गया है. वह किडनी की बीमारी से पीड़ित थे. पिछले काफी वक्त से वह कोलकाता के एक अस्पताल में वेंटिलेटर पर थे. चटर्जी 89 साल के थे. चटर्जी माकपा के दिग्गज नेता थे. वह 10 बार लोकसभा के सांसद रहे हैं. वह कांग्रेस की अगुवाई वाली यूपीए-1 सरकार में 2004 से 2009 तक लोकसभा के अध्यक्ष रहे थे.

चटर्जी सीपीआईएम के केंद्रीय समिति के सदस्य रहे थे, और उन्हें प्रकाश करात के धुर विरोधी के रूप में जाना जाता है. यूपीए-1 शासनकाल में उनकी पार्टी सीपीएम की ओर से सरकार से समर्थन वापस लिए जाने के बाद उनसे स्पीकर पद छोड़ने को कहा गया था, लेकिन उन्होंने ऐसा करने से मना कर दिया. जिस कारण उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया गया. सोमनाथ चटर्जी का जन्म 25 जुलाई 1929 को बंगाली ब्राह्मण निर्मल चंद्र चटर्जी और वीणापाणि देवी के घर में असम के तेजपुर में हुआ था. दिग्गज नेता के निधन के बाद तमाम नेताओं ने दुख जताया है.

सर्वश्रेष्ठ सांसद थे एक बार ममता बनर्जी से मिली थी हार
वह पश्चिम बंगाल के बर्धमान, जादवपुर और बोलपुर से लोकसभा सांसद रह चुके थे. हालांकि, 1984 में जादवपुर में ममता बनर्जी से उन्हें करारी हार का सामना करना पड़ा था. उन्हें 1996 में सर्वश्रेष्ठ सांसद का पुरस्कार मिल चुका है.

राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने जताया शोक
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सोमनाथ चटर्जी के निधन पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने ट्वीट में लिखा, ‘सोमनाथ चटर्जी के निधन की खबर सुनकर दुख हुआ. देश और बंगाल के लिए एक बड़ी हानि है. उनके परिवार और शुभचिंतकों के प्रति मेरी संवादनाएं हैं.’

तो वहीं पीएम मोदी ने ट्वीट में लिखा, ‘पूर्व सांसद और अध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी भारतीय राजनीति का एक स्तंभ थे. उन्होंने हमारे संसदीय लोकतंत्र को मजबूत किया. वह कमजोर लोगों के कल्याण के लिए एक मजबूत आवाज थे. मैं उनके निधन से दुखी हूं और उनके परिवार व समर्थकों के साथ मेरी संवेदना है.

चटर्जी एक संस्थान थे- राहुल गांधी
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि वह एक संस्थान थे और पार्टी लाइन से हटकर सभी सांसदों के मन में उनके लिए अपार सम्मान था. इस दुख के समय में उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं.
तो वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यह खबर सुनकर बेहद दुखी हूं. उन्हें लोकसभा के सबसे महानतम स्पीकर की श्रेणी में हमेशा याद रखा जाएगा.

लोकप्रिय

अन्य खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Skip to content