नई दिल्ली। दिल्ली यूनिवर्सिटी में अब तक करीब 55,500 सीटें भर चुकी हैं लेकिन फिर भी यूनिवर्सिटी एडमिशन की सातवीं लिस्ट निकालेगी. DU की एडमिशन कमेटी के चेयरमैन डॉ एम के पंडित ने बताया कि 7वीं कटऑफ लिस्ट के बाद 27 और 28 जुलाई को एडमिशन होंगे. इस लिस्ट में कॉलेज ज्यादातर reserved category को फोकस करेंगे.
डीयू की छठी लिस्ट में करीब 4 हजार एडमिशन हुए हैं. कॉलेजों का कहना है कि कई कोर्स में ओवर एडमिशन हो गए हैं. इसकी वजह से एडमिशन ज्यादा नजर आ रहे हैं, जबकि अभी कई कोर्स में जनरल के लिए भी सीटें खाली हैं. इसके अलावा आउट ऑफ कैंपस और ईवनिंग कॉलेज में कॉमर्स समेत कुछ कोर्सेज में ऐडमिशन कैंसल भी हुए हैं. आपको बता दें कि फीस के साथ अब तक करीब 53500 छात्रों ने एडमिशन कनफर्म कर लिया है. हालांकि अब भी रिजर्व्ड कैटिगरी की सीटें खाली हैं.

दलित दस्तक (Dalit Dastak) साल 2012 से लगातार दलित-आदिवासी (Marginalized) समाज की आवाज उठा रहा है। मासिक पत्रिका के तौर पर शुरू हुआ दलित दस्तक आज वेबसाइट, यू-ट्यूब और प्रकाशन संस्थान (दास पब्लिकेशन) के तौर पर काम कर रहा है। इसके संपादक अशोक कुमार (अशोक दास) 2006 से पत्रकारिता में हैं और तमाम मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। Bahujanbooks.com नाम से हमारी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलो करिए। हम तक खबर पहुंचाने के लिए हमें dalitdastak@gmail.com पर ई-मेल करें या 9013942612 पर व्हाट्सएप करें।