उत्तर प्रदेश। धान चोरी के आरोपी दलित व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या, फतेहाबाद के गांव मढ में सामने आई घटना, एसपी दीपक सहारण ने लिया घटनास्थल का जायजा, डीएसपी बोले- 3 लोगों के खिलाफ हत्या व एससी/एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया, पुलिस शिकायत में मृतक के भाई का आरोप-मेरे भाई को बंधक बनाकर पीटा गया, फिर मरने के लिए छोड़ दिया गया, पुलिस पूरी घटना की जांच मे जुटी.
फतेहाबाद के गांव मढ में चोरी के आरोपी 38 वर्षीय एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर देने का मामला सामने आया है. गांव के लोगों के मुताबिक हत्या करने वाले लोगों ने व्यक्ति को धान चोरी के आरोप में पकड़ा था और उसकी बुरी तरह पिटाई कर दी थी. घटना का पता चलने पर एसपी दीपक सहारण ने घटनास्थल का जायजा लिया और मामले में सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए. डीएसपी रविंद्र तोमर ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मृतक के भाई ने 3 लोगों पर उसके भाई को बंधक बनाकर पीटने का आरोप लगाया है. मृतक के भाई द्वारा दी गई पुलिस शिकायत में आरोप लगाया गया है कि बंधक बनाकर बुरी तरह पिटाई करके उसके भाई को मरने के लिए छोड़ दिया गया. डीएसपी रविंद्र तोमर ने बताया कि इस मामले में 3 लोगों के खिलाफ हत्या व 3 एससी/एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है. डीएसपी ने बताया कि पुलिस द्वारा प्राथमिक जांच में गांव के लोगों से पूछताछ में पता चला है कि पिटाई का शिकार हुआ व्यक्ति रात को गांव के एक घर में धान चोरी करने के लिए घुसा था. इस दौरान कुछ लोगों ने उसे धान चोरी करते हुए पकड़ लिया और उसकी बुरी तरह पिटाई कर दी. इसके बाद पिटाई से धान चोरी करने के आरोपी व्यक्ति की मौत हो गई. इस घटना के बारे में सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जानकारी एसपी को दी गई. घटना की गंभीरता को समझते हुए एसपी दीपक सहारण ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया और पुलिस अधिकारियों को पूरी गंभीरता से व्यक्ति की मौत के कारणों की जांच के निर्देश दिए. डीएसपी रविंद्र तोमर ने बताया कि मृतक के भाई की शिकायत पर तीन आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और पूरी घटना की जांच की जा रही है.

दलित दस्तक (Dalit Dastak) साल 2012 से लगातार दलित-आदिवासी (Marginalized) समाज की आवाज उठा रहा है। मासिक पत्रिका के तौर पर शुरू हुआ दलित दस्तक आज वेबसाइट, यू-ट्यूब और प्रकाशन संस्थान (दास पब्लिकेशन) के तौर पर काम कर रहा है। इसके संपादक अशोक कुमार (अशोक दास) 2006 से पत्रकारिता में हैं और तमाम मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। Bahujanbooks.com नाम से हमारी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलो करिए। हम तक खबर पहुंचाने के लिए हमें dalitdastak@gmail.com पर ई-मेल करें या 9013942612 पर व्हाट्सएप करें।