
छपरा। बिहार के सारण (छपरा) जिले से एक बड़ी खबर है. शहर मुख्यालय से महज 12 किलोमीटर दूर नगरा प्रखंड में स्थित बीबी राम माध्यमिक सह प्लस टू स्कूल के शिक्षकों द्वारा दलित छात्र-छात्राओं को अलग क्लास रूम में पढ़ाने का मामला प्रकाश में आया है. यही नहीं, बल्कि दलित छात्र-छात्राओं के लिए अलग सेक्शन व उपस्थिति रजिस्टर भी बनाया गया है. मामला सामने आने के बाद अम्बेडकर रविदास महासंघ ने स्कूल प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.
संगठन के महासचिव रामराज राम ने जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी राजकिशोर सिंह को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. आवेदन में कहा गया है कि बीबी राम माध्यमिक सह प्लस टू हाई स्कूल में पढ़ने वाले अनुसूचित जाति के छात्र-छात्राओं को अलग क्लास रूम पढ़ाया जा रहा है. वहीं विद्यालय में जातीय आधार पर दलित छात्र-छात्राओं का सेक्शन ‘ई’ और अलग उपस्थिति रजिस्टर भी बनाया गया है. इसके आधार पर ही दलित छात्र-छात्राओं को पढ़ाया जा रहा है.
उन्होंने आरोप लगाया कि विद्यालय प्रबंधन द्वारा दलित छात्र-छात्राओं को मानसिक रूप से प्रताड़ित करने के लिए अलग क्लास रूम में पढ़ाया जा रहा है. महासंघ ने डीएम से विद्यालय की ऐसी व्यवस्था की जांच कर अनुसूचित जाति, जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई करने की मांग की है. साथ ही विद्यालय में पढ़ने वाले सभी छात्र-छात्राओ को सम्मिलित कर पढ़ाने की मांग किया है. उन्होंने कहा कि समय रहते विद्यालय प्रबंधन पर उचित कार्रवाई नहीं की गई तो व्यापक जनआंदोलन किया जाएगा. जिसकी पूर्ण जवाबदेही जिला प्रशासन की होगी. मामला सामने आने के बाद जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद ने कहा कि बीडीओ को भेजकर मामले की जांच करायी जाएगी. सही पाए जाने पर दोषियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

दलित दस्तक (Dalit Dastak) साल 2012 से लगातार दलित-आदिवासी (Marginalized) समाज की आवाज उठा रहा है। मासिक पत्रिका के तौर पर शुरू हुआ दलित दस्तक आज वेबसाइट, यू-ट्यूब और प्रकाशन संस्थान (दास पब्लिकेशन) के तौर पर काम कर रहा है। इसके संपादक अशोक कुमार (अशोक दास) 2006 से पत्रकारिता में हैं और तमाम मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। Bahujanbooks.com नाम से हमारी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलो करिए। हम तक खबर पहुंचाने के लिए हमें dalitdastak@gmail.com पर ई-मेल करें या 9013942612 पर व्हाट्सएप करें।