पंजाब में 14 फरवरी को विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियां जीतने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा रही हैं। तो वहीं पंजाब के मतदाताओं ने भी तय कर लिया है कि वो पंजाब का ताज किसको देने वाले हैं। इस बीच एबीपी न्यूज़ ने पांचों चुनावी राज्यों को लेकर सर्वे किया है। एबीपी न्यूज के इस सीवोटर सर्वे में पंजाब में चरणजीत सिंह चन्नी सबको पछाड़ कर लोगों की पहली पसंद बने हुए हैं। सर्वे के मुताबिक मुख्यमंत्री पद को लेकर चरणजीत चन्नी के सामने न तो सिद्धू, न ही अमरिंदर सिंह और न ही कोई दूसरा टक्कर में है।
सर्वे के मुताबिक पंजाब में पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह को सिर्फ 6 फीसदी लोग सीएम के तौर पर पसंद कर रहे हैं। पूर्व उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल को 15 फीसदी पसंद करते है तो वहीं आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को 17 फीसदी और नवजोत सिंह सिद्दू को 6 फीसदी लोग सीएम के रूप में देखना चाहते हैं। भगवंत मान इन सबसे आगे हैं और उन्हें 23 फीसदी जनता सीएम के तौर देखना चाहती है। लेकिन जब बात आई चरणजीत सिंह चन्नी की तो सी-वोटर सर्वे में उन्हें सबसे ज्यादा 29 फीसदी लोग सीएम के तौर पर दुबारा पंजाब में देखना चाहते हैं।
पंजाब में साल 2017 में हुए विधान सभा चुनाव में कांग्रेस ने कुल 117 सीटों में से 77 सीटें जीतकर अपनी सरकार बनाई थी। इसके बाद 20 सीटें जीतकर आम आदमी पार्टी दूसरे नंबर पर रही थी। अकाली दल ने विधानसभा की 15 सीटें जीती थी। जबकि बीजेपी महज 3 सीटें पर ही सीमट गई थी। तो अन्य के खाते में 2 सीटें आई थी।
2022 चुनाव की बात करें तो एबीपी के इस सी-वोटर सर्वे के मुताबिक पंजाब के कई हिस्सों में कांग्रेस पार्टी आज भी अपनी पैठ बनाए हुए है। तो सीएम के रूप में चरणजीत सिंह चन्नी लोगों की पसंद है। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि सीएम चन्नी दोबारा सीएम की कुर्सी पर बैठ सकते हैं।

दलित दस्तक (Dalit Dastak) साल 2012 से लगातार दलित-आदिवासी (Marginalized) समाज की आवाज उठा रहा है। मासिक पत्रिका के तौर पर शुरू हुआ दलित दस्तक आज वेबसाइट, यू-ट्यूब और प्रकाशन संस्थान (दास पब्लिकेशन) के तौर पर काम कर रहा है। इसके संपादक अशोक कुमार (अशोक दास) 2006 से पत्रकारिता में हैं और तमाम मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। Bahujanbooks.com नाम से हमारी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलो करिए। हम तक खबर पहुंचाने के लिए हमें dalitdastak@gmail.com पर ई-मेल करें या 9013942612 पर व्हाट्सएप करें।