लखनऊ। लखनऊ स्थित बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में बुधवार 17 सितंबर को धार्मिक आयोजन को लेकर विवाद हो गया। बाद में यह विवाद हिंसक टकराव में बदल गया, जिसमें दलित छात्रों के साथ मारपीट की खबर है। पीड़ित छात्रों का आरोप है कि विश्वविद्यालय परिसर में उच्च पदाधिकारियों के इशारे पर बाहरी गुंडों को बुलाकर उनपर हमला कराया गया।
इस दौरान अंबेडकर भवन के सामने लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से दलित छात्रों पर हमला किया गया, जिसमें दर्जनों छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। इस मामले में छात्र संगठनों ने मांग की है कि-
1. घायल छात्रों के इलाज की तुरंत समुचित व्यवस्था कराई जाए और इसका पूरा खर्च विश्वविद्यालय प्रशासन वहन करे।
2. इस पूरे षड्यंत्र की निष्पक्ष न्यायिक जांच हो।
3. दोषियों पर कठोर कार्रवाई हो।
इस मामले में अब तक किसी बाहरी गुंडे या दोषी अधिकारी पर कोई कार्यवाही नहीं होने से भी कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। साफ़ है की यह घटना विश्वविद्यालय की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करती है। इस घटना को लेकर दलित दस्तक ने वीडियो रिपोर्ट की है, जिस पर तमाम जानकारियां देख सकते हैं। लिंक यह रहा-

दलित दस्तक (Dalit Dastak) साल 2012 से लगातार दलित-आदिवासी (Marginalized) समाज की आवाज उठा रहा है। मासिक पत्रिका के तौर पर शुरू हुआ दलित दस्तक आज वेबसाइट, यू-ट्यूब और प्रकाशन संस्थान (दास पब्लिकेशन) के तौर पर काम कर रहा है। इसके संपादक अशोक कुमार (अशोक दास) 2006 से पत्रकारिता में हैं और तमाम मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। Bahujanbooks.com नाम से हमारी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलो करिए। हम तक खबर पहुंचाने के लिए हमें dalitdastak@gmail.com पर ई-मेल करें या 9013942612 पर व्हाट्सएप करें।