कानपुर। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के बेहतर स्वास्थ्य के लिए बीजेपी कार्यकर्ताओं की ओर से हवन-पूजन कराई जा रही है. यहां तक विपक्षी दल के नेता भी अटल बिहारी वाजपेयी के स्वास्थ्य के लिए कामना कर रहे हैं. लोकप्रिया नेता के स्वास्थ्य बिगड़ने से देशभर में लोग निराश हैं और इनके लिए दुआएं मांग रहे हैं.
मंगलवार को मिली जानकारी के मुताबिक अच्छे स्वास्थ्य की कामना के लिये कानपुर में बीजेपी कार्यकर्ताओं की ओर हवन-पूजन किया जा रहा है. पूर्व पीएम वाजपेयी का कानपुर से बहुत ही पुराना रिश्ता रहा है. वाजपेयी ने कानपुर के डीएवी कॉलेज से पढ़ाई की है और यहां उनसे जुड़े कई किस्से आज भी लोगों को याद हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि डीएवी कॉलेज में अटल जी ने अपने पिता के साथ ही एडमिशन लिया था. वाजपेयी कई सालों तक कानपुर में रहे.
जान लें कि सोमवार 11 जून को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को एम्स में भर्ती कराया गया था. श्री वाजपेयी डिमेंशिया व यूरीन इन्फेक्शन से ग्रसित हैं. एम्स में भर्ती होने के बाद सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने इनसे मुलाकात की. जांच में रिपोर्ट में उनको यूरीन इन्फेक्शन की बात सामने आई थी. मंगलवार को आई खबर के मुताबिक उनकी हालत में सुधार है और उन्हें आज छुट्टी मिल सकती है.
इसे भी पढें-पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी एम्स में भर्ती