
पटना। बिहार में लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे ने शादी समापन के बाद माफी मांगी. माफी मांगने के बाद तेजस्वी यादव की लोकप्रियता और बढ़ गई. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि आखिर क्यों तेजस्वी यादव बिहार की राजनीति में लोकप्रिय हो रहे हैं. तेजस्वी ने जिस बात के लिए माफी मांगी है उसको लेकर पता चलता है कि इनको बिहार की जनता का कद्र करना आता है.
बता दें कि हालही में 12 मई को लालू प्रसाद का यादव के बड़े बेटे की शादी का आयोजन पटना में किया गया था. शादी के आयोजन में बड़ी तदाद में लोग शामिल हुए. इसमें बिहार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी व अन्य दिग्गज नेता शामिल हुए. जिसको लेकर काफी चर्चा हुई. इस शादी के दौरान भगदड़ मच गई थी. इस दौरान खाना-पानी, कोल्ड्रींक्स बोलत लेकर भागते नजर आए. हालांकि बिहार पुलिस द्वारा सुरक्षा की व्यवस्था की गई थी फिर भी लालू के चाहने वालों को दिक्कत का सामना करना पड़ा.
शादी में मची भगदड़ को लेकर सोमवार यानी 14 मई को तेजस्वी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा कि-
“अगर हमें अंदाजा होता कि अपने महबूब नेता @laluprasadrjd जी की उपस्थिति में वर-वधु को अधिकार समझ आशीर्वाद देने लाखों-लाख की संख्या में लोग आयेंगे तो यह आयोजन गांधी मैदान जैसी बड़ी जगह में रखते. आप सभी को जो असुविधा हुई उसके लिए क्षमा कर दीजिएगा. पुन: धन्यवाद.”
बता दें कि जेल में बंद लालू प्रसाद यादव के तीन दिन पैरोल पर शादी में शामिल होने आए थे. इस खुशी में भी राजद समर्थक भारी संख्या में शामिल हुए थे.
Read Also-कर्नाटक में कांग्रेस सरकार बनने की संभावना, बीजेपी ज्यादा सीट लाकर भी ‘लाचार’
- दलित-बहुजन मीडिया को मजबूत करने के लिए और हमें आर्थिक सहयोग करने के लिये दिए गए लिंक पर क्लिक करें https://yt.orcsnet.com/#dalit-dastak

दलित दस्तक (Dalit Dastak) साल 2012 से लगातार दलित-आदिवासी (Marginalized) समाज की आवाज उठा रहा है। मासिक पत्रिका के तौर पर शुरू हुआ दलित दस्तक आज वेबसाइट, यू-ट्यूब और प्रकाशन संस्थान (दास पब्लिकेशन) के तौर पर काम कर रहा है। इसके संपादक अशोक कुमार (अशोक दास) 2006 से पत्रकारिता में हैं और तमाम मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। Bahujanbooks.com नाम से हमारी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलो करिए। हम तक खबर पहुंचाने के लिए हमें dalitdastak@gmail.com पर ई-मेल करें या 9013942612 पर व्हाट्सएप करें।