नई दिल्ली: दिल्ली सरकार ने अंबेडकर विश्वविद्यालय के तीन विषयों में सौ फीसदी कटऑफ जारी किया है. दिल्ली से बाहर के सामान्य वर्ग के उन छात्रों के लिए सौ फीसद कटऑफ है, जिन्होंने 12वीं में कॉमर्स की पढ़ाई की है और बीए ऑनर्स हिस्ट्री, बीए ऑनर्स साइकोलॉजी और बीए ऑनर्स सोशियोलॉजी में दाखिला लेना चाहते हैं. सोशियोलॉजी में 12वीं में साइंस स्ट्रीम के लिए भी 100 फीसद कटऑफ है. साइकालोजी में साइंस स्ट्रीम के लिए कटऑफ 99.5 फीसदी है.
दिल्ली सरकार के विश्वविद्यालयों (आइपीयू, डीटीयू और अंबेडकर विश्वविद्यालय) में दिल्ली के विद्यार्थियों के लिए 85 फीसदी सीटें आरक्षित रहती हैं. बीए ऑनर्स इकोनामिक्स में दिल्ली के छात्रों के लिए सामान्य वर्ग आर्ट स्ट्रीम में 88.75 फीसदी और दिल्ली से बाहर के विद्यार्थियों के लिए 92.25 फीसद कटऑफ है.
अंग्रेजी, गणित में वहीं छात्र दाखिला ले सकते हैं, जिनके अंक 12वीं में इन विषयों में 65 फीसदी या उससे अधिक हों. अंबेडकर विश्वविद्यालय एक ही विषय में आर्ट, कॉमर्स और साइंस स्ट्रीम के विद्यार्थियों के लिए अलग-अलग कटऑफ निकालता है. गत वर्ष पांच विषयों में दिल्ली से बाहर के छात्रों के लिए 100 फीसदी कटऑफ था. इन विश्वविद्यालयों का कटऑफ मुख्यत अधिक ही रहता है.

दलित दस्तक (Dalit Dastak) साल 2012 से लगातार दलित-आदिवासी (Marginalized) समाज की आवाज उठा रहा है। मासिक पत्रिका के तौर पर शुरू हुआ दलित दस्तक आज वेबसाइट, यू-ट्यूब और प्रकाशन संस्थान (दास पब्लिकेशन) के तौर पर काम कर रहा है। इसके संपादक अशोक कुमार (अशोक दास) 2006 से पत्रकारिता में हैं और तमाम मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। Bahujanbooks.com नाम से हमारी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलो करिए। हम तक खबर पहुंचाने के लिए हमें dalitdastak@gmail.com पर ई-मेल करें या 9013942612 पर व्हाट्सएप करें।