भाजपा नेताओं के जमावड़े के बीच होगा अठावले की आरपीआई का राष्ट्रीय अधिवेशन

748

नई दिल्ली। रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (अठावले गुट) का राष्ट्रीय अधिवेशन 16 मार्च को दिल्ली के तालकटोरा स्टे़डियम में होगा. कार्यक्रम की अध्यक्षता आरपीआई के अध्यक्ष और केंद्र सरकार में राज्यमंत्री रामदास अठावले करेंगे. इस दौरान पूरे मंच पर भाजपा नेताओं का कब्जा रहेगा. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजनाथ सिंह होंगे. राजनाथ सिंह के अलावा अतिथि के तौर पर भाजपा के महासचिव रामलाल, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान, केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत और केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल मौजूद होंगे.

अठावले अम्बेडकरवाद की राजनीति कर के महाराष्ट्र की राजनीति में स्थापित हुए. लेकिन वह ज्यादा समय तक सत्ता से दूर नहीं रह सकें. इसके लिए उन्होंने डॉ. अम्बेडकर की विचारधारा के खिलाफ हिन्दुत्व की विचारधारा की राजनीति करने वाली भाजपा से गठबंधन किया. महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव से पहले हुए इस गठबंधन के बाद अठावले ने भाजपा का साथ दिया. बदले में भाजपा ने उन्हें राज्यसभा में भेजा और उन्हें केंद्र में मंत्री बनाया. अब जबकि बाबासाहेब द्वारा गठित की गई पार्टी आरपीआई का राष्ट्रीय अधिवेशन है, अठावले ने यह मंच अम्बेडकरवाद की विचारधारा को मिटाने पर तुली हिन्दुत्ववादी पार्टी के हवाले कर दिया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.