सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों में आरक्षण को झटका देने की तैयारी

भारत के करोड़ों ओबीसी, दलितों, आदिवासियों के लिए बुरी खबर है। नोटबंदी जीएसटी और कोरोना की मार के बाद करोड़ों गरीब युवाओं की रोजगार पाने की योजना को एक बड़ा धक्का लगा है। तेजी से सिकुड़ते जा रहे हैं सरकारी रोजगार के अवसरों के कारण सरकारी नौकरी मिलने की संभावनाएं कम होती जा रही है। इसके अलावा सरकारी नियंत्रण की महत्वपूर्ण कंपनियों का भी निजीकरण हो रहा है। ऐसे में लंबे समय से मांग उठाई जाती रही है कि निजी क्षेत्र में आरक्षण दिया जाना उचित होगा। लेकिन 31 मार्च को आई लाइव मिंट की एक रिपोर्ट में यह खुलासा किया गया है कि विनिवेश की प्रक्रिया के द्वारा जिन सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों का निजीकरण हुआ है उन में जाति आधारित आरक्षण लागू नहीं होगा।

गौरतलब है कि विनिवेशकरण की प्रक्रिया के जरिए घाटे में चल रही सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों को निजी हाथों में दे रही है। ऐसे में ओबीसी आदिवासी एवं दलितों ने निजी क्षेत्र में आरक्षण की मांग उठाया रहे हैं। लेकिन किसी भी सरकार ने निजी क्षेत्र में आरक्षण को लेकर कभी कोई गंभीर पहल नहीं की। यह स्थिति विशेष रूप से कोरोना और लॉकडाउन के बाद बढ़ रही बेरोजगारी के दौर में विशेष रूप से चिंताजनक है। सरकार आत्मनिर्भर भारत की बात करते हुए धीरे-धीरे यह कह रही है कि युवाओं को सरकार से रोजगार की उम्मीद नहीं करनी चाहिए। इस हालत में स्वाभाविक रूप से युवाओं को प्राइवेट सेक्टर से ही उम्मीद होगी। ऐसे में प्राइवेट सेक्टर द्वारा आरक्षण लागू न करने के कारण बेरोजगारी की समस्या बहुत अधिक बढ़ने वाली है।

2 COMMENTS

  1. Please rectify the title “Jaati Aadharit Arakshan” . I want to bring to your kind notice that Reservations are not based on the CAST but it is based on the ID3 factor i.e. Inequality, Discrimination, Deprivation & Denial of opportunity” which is common phonomenon to all ST SC OBC people and not to that Upper Cast people. It is the myth and mal-propoganda spreaded by the Anti Reservationists Upper Cast class to highlight the cast factor as the base of reservations. We are continuously working to break this myth among bahujan people and this type of Title in your news blog is not only propogating but strengthening the myth. If you want to know how Reservations are not based on the CASTS, please feel free to speak on 9168677334 or write on MARGESHH3@GMAIL.COM

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.