योगी सरकार ने पेश किया धार्मिक बजट, जानिए जरूरी बिन्दु

1399

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने आज 16 फरवरी को अपना पहला पूर्ण बजट पेश किया. इस बजट को राज्य के इतिहास का सबसे बड़ा बजट बताया गया है. वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल ने 4 लाख 28 हजार करोड़ रुपये का मेगा बजट पेश किया. यह बजट पिछले साल की तुलना में 11.4 प्रतिशत ज्यादा है. पिछले साल 3.84 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया गया था. वहीं इस बजट में 7 हज़ार 485 करोड़ 6 लाख का अनुमानित घाटा बताया गया है.

बजट के महत्पूर्ण बिन्दुओं की बात करें तो वह यूं है-

1. बजट में नई योजनाओं के लिए 14,341.89 करोड़ रुपये रखा गया है.
2. इस साल बजट में धार्मिक कार्यों के लिए ज्यादा पैसा आवंटन किया गया है. कुंभ के लिए 1500 करोड़ रुपय आवंटित किए गए हैं.
3. धर्मार्थ कार्य के लिए कैलाश मानसरोवर भवन और गाजियाबाद में इस भवन के निर्माण के लिए 94.26 करोड़ आवंटित किया गया है. ब्रज तीर्थ विकास परिषद के लिए 100 करोड़ रुपये का आवंटन.
4. मदरसा अनुदान के मद में सरकार ने 215 करोड़ रुपये दिया है. इसके अलावा अरबी फारसी मदरसों के आधुनिकीकरण के लिए 404 करोड़ रुपये और अरबिया फारसी पाठशालाओं के लिए 486 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं.
5. गरीबों को 5 लाख घर देने का लक्ष्य रखा गया है. वन डिस्ट्रिक, वन प्रोडक्ट को 250 करोड़ आवंटित हुए हैं.
6. स्वच्छ भारत मिशन को 1100 करोड़ और कान्हा गौशाला के लिए 98 करोड़ का बजट आवंटन.
7. किसानों का आय दोगुना करने के दावे के साथ किसानों को खाद के लिए 100 करोड़ रुपए.
8. शिक्षा के क्षेत्र में सर्व शिक्षा मिशन को 18167 करोड़ रुपये का बजट आवंटन हुआ है. माध्यमिक शिक्षा अभियान के लिए 480 करोड़ रुपये दिए गए हैं. दीनदयाल राजकीय मॉडल विद्यालय के लिए 26 करोड़ रुपये. राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान के लिए 167 करोड़. अहिल्याबाई निःशुल्क शिक्षा योजना को 21 करोड़ रुपये आवंटित किया गया है. मेडिकल कॉलेजों के लिए 126 करोड़ रुपये दिए गए हैं. ग्रेटर नोएडा एम्स को MBBS की 100 सीटें एलॉट.
9. बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के लिए 650 करोड़ रूपए जारी. गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे के लिए 550 करोड़ रुपये और पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के लिए 1000 करोड़ आवंटित किए गए हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.