नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में एक घटना घटी है. इस घटना में मां को गोली लग गई. गोली उसकी छोटी बच्ची के हाथ से चली. इसके बाद आसपास अफरा-तफरी मच गई. आनन-फानन में खून से लथपथ मां को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया.
अमर उजाला की खबर के मुताबिक एक मां ने खिलौना समझ कर अपनी बेटी को वह भरी हुई पिस्तौल थमा दी जो उसे अपने घर के बाहर एक बागान में मिली थी. बच्ची खेलते-खेलते ट्रिगर दबा दी और गोली से उसकी मां घायल हो गई. यह घटना राज्य के हुगली जिले के खानाकूल की है. गंभीर रूप से घायल काकोली जाना नामक उक्त महिला को आरामबाग अस्पताल में दाखिल कराया गया है.
पुलिस की जानकारी के अनुसार यह घटना रविवार को हुई. पुलिस ने बताया कि महिला को बागान में पिस्तौल मिली थी. उसने खेलने के लिए पिस्तौल अपनी बेटी को दे दी फिर घटना घटी. अब पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि वह पिस्तौल बागान में कहां से पहुंची.
Read Also-रेप आरोपी दाती महाराज व आश्रम की 600 लड़कियां भी गायब!
Latest posts by दलित दस्तक न्यूज़ (see all)
- पुलवामा हमले पर न्यूजीलैंड की संसद में निंदा प्रस्ताव पास - February 20, 2019
- पुलवामा अटैक पर देखिए डोनाल्ड ट्रंप ने क्या कहा - February 20, 2019
- बहन जी ने गुरू रविदास जी की जयन्ती पर दी बधाई - February 19, 2019