वर्धा विश्वविद्यालय मनाया गया लार्ड मैकाले जन्मदिवस

वर्धा। 26 अक्टूबर. ऑल इंडिया दलितआदिवासी- बहुजन स्टूडेंट्स यूनियन, महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा के द्वारा 25 अक्टूबर लार्ड मैकाले का जयंती मनाया गया.

भारत में आधुनिक शिक्षा एवं सामाजिक न्याय पर आधारित कानून व्यवस्था की नींव रखने वाले लॉर्ड मैकाले का जन्मदिवस विश्वविद्यालय में छात्र-संवाद के माध्यम से मनाया गया. इस अवसर पर विश्वविद्यालय के शोधार्थी व छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर परिचर्चा में भागीदार बन कर अपनी बातों को रखा. लार्ड मैकाले के जन्म से लेकर भारत में आने के बाद भारत में शिक्षा व न्याय प्रणाली को लेकर किए गए बदलाव व सामाजिक आंदोलन रूप में याद किया गया.

जिसके फलस्वरूप दलित, आदिवासी व बहुजन समाज में जागृति दिखाई पड़ा व भारत मजबूत राष्ट्र बनने की ओर अग्रसर हुआ है. कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगाण गाकर किया गया इसके बाद संविधान की प्रस्तावना की शपथ लिया गया. इस अवसर पर रमेश कुमार, आकाश खोब्रागड़े, आकाश मेश्राम, दर्शना मेश्राम,सुजीत बोधि बनकर, भंते राकेशआनंद, जितेंद्र सोनकर, नरेश कुमार साहू, सुधीर ज़िंदे, डॉ. अस्मिता राजुरकर, रजनीश अंबेडकर, रविचन्द आशा, क्रांति कुमार, कृष्ण कुमार निषाद, सुहास कमलाकर, नीलूराम कोर्राम एवं मुकुल भैसारे आदि वक्ता शामिल हुये. मंच संचालन रामदेव जुर्री एवं धन्यवाद ज्ञापन श्रेयात ने किया. संवाद कार्यक्रम का समापन केक काटकर व एक दूसरे को बधाई देकर किया गया.

Read it also-राजस्थान विधानसभा चुनाव : बसपा सभी 200 सीटों पर प्रत्याशी उतारेगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.