सिर्फ 20 प्वाइंट में देखिए पूरा बजट

नई दिल्ली। वित्तमंत्री अरुण जेटली ने बजट 2018 में कई घोषणाएं कीं. बजट का मुख्य फोकस किसानों पर रहा, जिससे साफ हो गया कि किसानों को केंद्र में रखकर सरकार अगामी लोकसभा चुनाव के लिए जमीन तैयार कर रही है. किसानों के लिए कई योजनाओं की घोषणा की गई. ‘हवाई चप्परल’ वाले को हवाई जहाज से यात्रा करने की सोच को बल देने के लिए ‘उड़ान योजना’ का भी जिक्र किया गया. बजट की घोषणाएं कितनी पूरी होंगी ये तो आने वाला वक्त बताएगा लेकिन फिलहाल नजर डालते हैं उन घोषणाओं पर, जिनको पढ़कर आप बजट के बारे में सरकार की मंशा को समझ सकते हैं.

 बजट में गरीब परिवारों के लिए राष्ट्रय स्वास्थ्य सुरक्षा योजना लॉन्च किए जाने की घोषणा की गई है. इसके         तहत देश 10 करोड़ परिवार अर्थात 50 करोड़ लोगों को 5 लाख रुपये प्रति परिवार कैशलेस मेडिकल बीमा कवर दिया     जाएगा.
 वर्ष 2022 तक सरकार ने 51 लाख नये घरों का निर्माण किए जाने की घोषणा की है.
 उज्जवला योजना के तहत 8 करोड़ गरीब महिलाओं को मुफ्त गैस कनेक्शकन दिए जाने की घोषणा.
 सभी वेतनभोगियों को 40 हजार का स्टैंवडर्ड डिडक्श न देने की घोषणा.
 वरिष्ठग नागरिकों को जमा राशि पर मिलने वाले ब्याैज आय में 50 हजार रुपये तक की छूट की घोषणा.
 ‘उड़ान योजना’ के तहत देशभर में 56 हवाई अड्डों और 31 हेलीपैडों में कनेक्टिविटी सुविधा की घोषणा.
 बिटक्वाोइन जैसी करेंसी को लेकर जारी उहापोह के बीच सरकार ने साफ किया है कि भारत सरकार इसे नहीं मानेगी.
 अगले वित्त वर्ष का रक्षा बजट 2.95 लाख करोड़ रुपये का होगा.
 डिजिटल इंडिया प्लाइन के लिए इस बजट में 3073 करोड़ रुपये का प्रावधान.
 ग्रामीण क्षेत्रों में इंटरनेट एक्सेइस के लिए 5 लाख वाईफाई हॉटस्पॉनट बनाए जाने की घोषणा.
 रेलवे के लिए 1.48 लाख करोड़ रुपये का बजट आवंटित किए जाने की घोषणा.
 3600 किलोमीटर रेल पटरियों के नवीनीकरण का लक्ष्य निर्धारित.
 600 प्रमुख स्टेलशनों को पुन: विकसित करने का कार्य शुरू किए जाने की घोषणा.
 जवाहर नवोदय विद्यालय की तर्ज पर आदिवासी बहुल ब्लॉककों में ‘एकलव्यज’ मॉडल आवासीय विद्यालय खोले         जाने की घोषण.
 2022 तक शिक्षा में आधारभूत सुधार के लिए ‘राइज’ नामक पहल का प्रस्ताोव किया गया है.
 शिक्षकों के लिए एकीकृत बीएड कार्यक्रम शुरू किए जाने की घोषणा एवं स्कूरलों को आधुनिक बनाए जाने की घोषणा.
 स्कूघलों में ब्लैरक बोर्ड की जगह स्माषर्ट बोर्ड लगाए जाएंगे. अगले 4 सालों में एक लाख करोड़ रुपये खर्च किए जाने     की घोषणा.
 हर तीन लोकसभा सीटों पर एक मेडिकल कॉलेज बनाने की योजना. इस वर्ष 24 नये मेडिकल कॉलेज खोले जाने की     घोषणा.
 किसानों की आमदनी बढ़ाने की दिशा में सरकार ने कई महत्ववपूर्ण घोषणाएं की. सरकार ने कहा कि वह सभी खरीफ     फसलों का मूल्यक उत्पांदन लागत से डेढ़ गुना अधिक करने का फैसला.
 सौभाग्यस योजना के जरिए 4 करोड़ गरीबों को बिजली कनेक्शधन दिए जाने की घोषणा की गई है.
 अगले वित्त वर्ष में 2 करोड़ शौचालय बनाए जाने की भी बात.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.