वाशिंगटन। अमेरिका के मिसिसिपी में सेना का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें 12 लोगों की मौत हो गई. चालक दल के लापता सदस्यों की तलाश की जा रही है. मीडिया को मिली जानकारी के अनुसार सैन्य विमान अपने अधिकार क्षेत्र में सोमवार शाम को दुर्घटनाग्रस्त हुआ, जिसमें 16 लोग सवार थे. मरीन कॉर्प्स ने दुर्घटना की पुष्टि कर दी है लेकिन इसके बारे में और जानकारी नहीं दी.
मरीन कोर के एक अधिकारी ने बयान में कहा कि सोमवार शाम एक विमान दुर्घटना का पता चला था. उन्होंने कहा, “हम कई उच्च तीव्रता वाले विस्फोटों से दूर थे.” विमान के मलबे करीब 5 मील के क्षेत्र में हाईवे के दोनों तरफ बिखरे हुए थे. अधिकारियों के पास इस बात की जानकारी नहीं थी कि दुर्घटना का कारण क्या था और उड़ान कहाँ से शुरू हुई.
यह दुर्घटना सोमवार शाम चार बजे सनफ्लावर और लेफ्लोर काउंटी के बीच में हुई. दुर्घटनाग्रस्त विमान लॉकहीड मार्टिन केसी-130 चार इंजन वाला टैंकर लगा था, जिसका इस्तेमाल उड़ान के दौरान दोबारा ईंधन भरने और परिवहन के लिए होता है.
Latest posts by दलित दस्तक न्यूज़ (see all)
- आम चुनाव 2019: चुनावी समर में इसबार कई बड़े चेहरे नजर नहीं आएंगे - February 23, 2019
- SP-BSP गठबंधन: जानें, क्यों 2014 के फॉर्म्युले को सीट शेयरिंग में नहीं दी जगह, यह है वजह - February 23, 2019
- सुप्रीम कोर्ट के आदेश से 10 नहीं, करीब 20 लाख आदिवासी हो सकते हैं ज़मीन से बेदखल - February 23, 2019