यूपी: पूर्व बसपा विधायक की गोली लगने से मौत, शव के पास मिली पिस्टल

बुलंदशहर सदर सीट से बसपा के पूर्व विधायक हाजी अलीम की गोली लगने से संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. पूर्व विधायक का गोली लगा शव उनके आवास के ऊपर के कमरे में बुधवार सुबह साढ़े 11 बजे बैड पर पड़ा मिला. शव के पास दो खोखे और उनकी लाइसेंसी पिस्टल पड़ी थी. हत्या या आत्महत्या को लेकर पुलिस जांच-पड़ताल कर रही है. पूर्व विधायक के पीआरओ ने घटना की तहरीर दी है.

एसएसपी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में नजदीक से कनपटी पर एक गोली लगने और उसके पार होने की बात सामने आई है, इस मामले में जांच पूरी होने के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा. पोस्टमार्टम के बाद रात नौ बजे पूर्व विधायक के शव को आवास विकास प्रथम के पास स्थित कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक कर दिया गया. इस दौरान भारी संख्या में लोग मौजूद रहे.

नगर कोतवाली क्षेत्र के ऊपरकोट के मोहल्ला मिर्चीटोला निवासी हाजी अलीम (57 वर्ष) बुलंदशहर सदर सीट से बसपा के टिकट पर 2007 और 2012 में लगातार दो बार विधायक चुने गए थे. बताया जाता है कि मंगलवार रात हाजी अलीम अपने आवास पर पहली मंजिल के कमरे में सोए हुए थे. सुबह जब नहीं उठे तो करीब 11.30 बजे कमरे की खिड़की तोड़कर उनके परिजन अंदर पहुंचे. अंदर बैड पर हाजी अलीम की दायीं कनपटी पर गोली लगा खून से लथपथ शव पड़ा था. पास में पिस्टल और दो खोखे मिले. पूर्व विधायक की गोली लगने से मौत की खबर से पुलिस महकमे में भी हड़कंप मच गया.

एसएसपी समेत एसपी सिटी, एसपी क्राइम, सीओ और कोतवाल मौके पर पहुंचे. फोरेंसिक टीम ने मौके पर जांच-पड़ताल कर कुछ साक्ष्य भी जुटाए. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पूर्व विधायक के पीआरओ रईस अब्बासी ने नगर कोतवाली में पूर्व विधायक का गोली लगा शव कमरे में मिलने की तहरीर दी है. उधर, रात करीब आठ बजे आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार पूर्व विधायक की कनपटी पर नजदीक से एक गोली लगने की बात सामने आई है. पोस्टमार्टम के पास आवास विकास प्रथम के पास स्थित कब्रिस्तान में पूर्व विधायक के शव को सुपुर्द ए खाक कर दिया गया. इस दौरान हजारों लोगों ने उन्हें अंतिम विदाई दी.

पूर्व विधायक का गोली लगा शव उनके आवास पर कमरे में मिला है. मौके से उनका लाइसेंसी पिस्टल और दो खोखे मिले हैं. तीन डॉक्टरों के पैनल ने पोस्टमार्टम किया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पास से कनपटी पर गोली लगने की बात सामने आई है. अभी हादसा, आत्महत्या या हत्या पर कुछ भी नहीं कहा जा सकता, जांच पूरी होने के बाद ही स्थिति साफ होगी.

कनपटी पर नजदीक से लगी गोली, खुदकुशी अथवा हादसे की आशंका

पूर्व विधायक हाजी अलीम की संदिग्ध मौत के मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पूरा मामला खुदकुशी अथवा हादसे की ओर बढ़ता दिखाई दे रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कनपटी में नजदीक से गोली लगने का पता चला है. इसके अलावा एक ही गोली सिर से आरपार हो जाने की भी पुष्टि हुई है. ऐसे में दो खोखे में से एक पुराना होने की आशंका है.

बुधवार शाम को चिकित्सकों के पैनल ने पूर्व विधायक हाजी अलीम के शव का पोस्टमार्टम किया. पोस्टमार्टम के बाद शव को पीड़ित परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया, वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट को पुलिस के अवलोकन के लिए भेज दिया गया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर पूरा मामला खुदकुशी अथवा हादसे का प्रतीत हो रहा है. एसपी सिटी डा.प्रवीन रंजन सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृतक के सिर में बेहद नजदीक से गोली लगने का पता चला है.

गोली का एंट्री और एग्जिट पाइंट भी एक-एक मिला है यानि एक ही गोली सिर से आरपार हुई है. ऐसे में प्रारंभिक जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुदकुशी अथवा हादसे में मौत की आशंका है. फिर भी पुलिस अन्य बिंदुओं पर जांच कर रही है. जल्द ही जांच पूरी कर घटना की तह तक पहुंचा जाएगा.

Read it also-दलित दस्तक मैग्जीन का अक्टूबर 2018 अंक ऑन लाइन पढ़िए

  • दलित-बहुजन मीडिया को मजबूत करने के लिए और हमें आर्थिक सहयोग करने के लिये आप हमें paytm (9711666056) कर सकतें हैं। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.