हिन्दू नहीं बल्कि इस धर्म से हुई सोनम कपूर की शादी

मुंबई। फिल्म जगत के खानदारी परिवार की बेटी सोनम कपूर की शादी आज 8 मई को आनंद अहूजा से हो गई. यह शादी दिन में ही संपन्न हो गई. हालांकि यह शादी हिन्दू धर्म के रीति-रिवाजों से नहीं हुई, बल्कि सिख धर्म के मुताबिक हुई. यह बात सोनम के आनंद कारज की तस्वीरें सामने आने के बाद साफ हो गई. आनंद कारज हिंदू धर्म के विवाह से बिल्‍कुल अलग माना जाता है. यह रस्म दिन में होती है.

पारंपरिक हिन्दू शादि‍यों में लग्न, मुहूर्त, जन्मपत्रियों का मिलाना जरूरी होता है. आनंद कारज में ये रस्म ज्यादा महत्व नहीं रखते हैं. सिख धर्म में जो लोग गुरु पर पूरी आस्‍था रखते हैं, वे आनंद कारज करते हैं. उनके लिये हर दिन पवित्र होता है. आनंद कारज में ग्रंथी गुरुग्रंथ साहिब का पाठ करते हैं. इस दौरान सभी परिजनों के सिर पर पगड़ी या सरापा होता है. ये रस्म फेरों से पहले होती है. इस रस्म के दौरान कई बॉलीवुड सेलेब मौजूद रहे. सोनम के आनंद कारज की रस्में सुबह 11 से 12:30 बजे के बीच पूरी हुई. सोनम की शादी उनकी मौसी कविता सिंह के पुश्तैनी बंगले रॉकडेल (बांद्रा) में हुई. तमाम रस्मों में परिवार के सभी सदस्यों ने हिस्सा लिया. सोनम कपूर को शादी के मंडप तक लाने का काम उनके भाई हर्षवर्धन और अर्जुन कपूर ने किया.

इसे भी पढ़ें-अखिलेश और आजम के डर से मुलायम मुझे तीसरे दरवाजे से बुलाते थे

  • दलित-बहुजन मीडिया को मजबूत करने के लिए और हमें आर्थिक सहयोग करने के लिये दिए गए लिंक पर क्लिक करें https://yt.orcsnet.com/#dalit-dastak

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.