लखनऊ। यूपी के शिक्षामित्रों ने प्रदेश की योगी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. सोमवार को राजधानी लखनऊ में लक्ष्मण मेला मैदान में इन्होंने जोरदार प्रदर्शन किया. प्रदेश के कई जिलों से हजारों की तादाद में शिक्षा मित्र 21 अगस्त को लक्ष्मण मेला मैदान पर पहुंचे. ये शिक्षा मित्र उच्चतम न्यायालय के निर्णय के विपरीत सहायक शिक्षक पद देने की मांग पर अड़े हुए हैं.
प्रदेश भर से आने वाले शिक्षामित्रों को उनके जिलों में ही रोकने के लिए लखनऊ के डीएम द्वारा सभी जिलों के जिलाधिकारियों और पुलिस अधिकारियों को पत्र भेजा गया था. शिक्षामित्रों की मौजूदगी के मद्देनजर मुख्यमंत्री आवास, विधान भवन, राजभवन, एनेक्सी के आसपास कड़ी सुरक्षा का इंतजाम किया गया था.
Latest posts by दलित दस्तक न्यूज़ (see all)
- सुप्रीम कोर्ट के आदेश से 10 नहीं, करीब 20 लाख आदिवासी हो सकते हैं ज़मीन से बेदखल - February 23, 2019
- दलित ज्वाइंट एक्शन कमेटी के कार्यकर्ता भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को दिखाएंगे काले झंडे - February 23, 2019
- नगीना सीट से चुनाव लड़ सकती हैं मायावती, सीटों के बंटवारे के बाद अटकलें तेज - February 22, 2019